Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

प्रीति जिंटा को हराने के लिए धोनी ने रची तगड़ी चाल, प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव, मिचेल सेंटनर को मिली जगह

Dhoni made a strong move to defeat Preity Zinta, 4 major changes in the playing XI, Mitchell Santner got place

धोनी (Dhoni): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगा और टीम पॉइंट्स 5वें स्थान पर आ गई है। जबकि अब सीएसके का अगला मुकाबला भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 मई को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है।

जिसके चलते सीएसके की मुकाबले में जीत हासिल कर पिछले हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। बता दें कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बड़ी साजिश रच सकते हैं और सीएसके की प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं।

Dhoni ने प्रीति जिंटा को हराने के लिए बनाया मास्टर प्लान

प्रीति जिंटा को हराने के लिए धोनी ने रची तगड़ी चाल, प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव, मिचेल सेंटनर को मिली जगह 1

बता दें कि, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। जिसके चलते इस मुकाबले में धोनी पंजाब किंग्स की मालिकन प्रीति जिंटा से बदलना लेने के लिए अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।

अबतक आईपीएल 2024 में सैंटनर को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन धर्मशाला के मैदान पर बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। जिसके चलते सीएसके सैंटनर को शामिल कर सकती है। सैंटनर अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।

ये बदलाव भी हो सकते हैं टीम में

चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 और बड़े बदलाव कर सकती है। क्योंकि, तेज गेंदबाज दीपक चाहर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते अब उनकी जगह मुकेश चौधरी को मौका मिल सकता है।

जबकि इसके अलावा टीम में अजिंक्य रहाणे के जगह अरावली अविनाश को मौका मिल सकता है। जबकि इसके अलावा टीम में सिमरजीत सिंह को मौका मिल सकता है। क्योंकि, सीएसके टीम की गेंदबाज तुषार देशपांडेय भी चोटिल चल रहे हैं।

पंजाब का रहा है दबदबा

बता दें कि, सीएसके टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ अबतक पिछले 5 मैचों में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। क्योंकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक पिछले 5 मैचों में सीएसके को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते इस मुकाबले में भी पंजाब किंग्स का पड़ला भारी नजर आ रहा है।

सीएसके की संभावित प्लेइंग 11

अरावली अविनाश, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर।

Also Read: टीम इंडिया को मिला हार्दिक से भी खतरनाक ऑलराउंडर, 140kmph से करता बॉल, लगाता डिविलियर्स की तरह लंबे-लंबे छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!