IPL : आईपीएल 2024 के सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2024 के सीजन के ट्रेडिंग विंडो को चालू कर दिया गया. वहीं अगले महीने 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन भी दुबई में आयोजन किया जाएगा।
इसी बीच सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनके फ्रैंचाइज़ी के साथ भविष्य को देखकर खिलाड़ियों के रिटेन या रिलीज़ करने की तैयारी है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट में मौजूद गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह धिनी आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे को रिलीज़ कर सकते है.
बेन स्टोक्स और रहाणे को किया जा सकता है रिलीज़
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन बीते वर्ष बेन स्टोक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गिनते के मुक़ाबले खेले और इंजरी के चलते पूरे सीजन डगआउट का ही हिस्सा थे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें टीम से रिलीज़ करने का फैसला कर सकते है.
भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने स्क्वाड में 50 लाख रुपए की राशि देकर टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2023 के सीजन में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने बेहतर प्रदर्शन भी किया था लेकिन हाल ही में भारतीय घरेलू क्रिकेट में हुए टी20 टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें भी आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले रिलीज़ करने का सोच सकती है.
इन खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है ऑक्शन से पहले रिलीज़
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे समेत 6 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फैसला करती है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर, मोईन अली और अंबाती रायडू का नाम शामिल हो सकता है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यह फैसला करती है तो टीम मैनेजमेंट के पास आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पर्स में काफी पैसा होगा. जिससे टीम मैनेजमेंट हाल ही में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.