dhoni-will-not-play-in-the-match-against-gujarat-this-19-year-old-wicketkeeper-will-take-his-place-then-these-5-big-changes-will-happen-in-the-playing-xi

धोनी (Dhoni): चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को अपने 11वें मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।

सीएसके को अब अपना अगला मुकाबला 10 मई को गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला प्लेऑफ की लिहाज से सीएसके के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके चलते टीम अपनी प्लेइंग 11 से खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। वहीं, गुजरात के खिलाफ मैच में धोनी (Dhoni) को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Dhoni को कर सकती है सीएसके बाहर!

गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे धोनी, ये 19 वर्षीय विकेटकीपर लेगा उनकी जगह, तो प्लेइंग-XI में होंगे ये 5 बड़े बदलाव 1

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) पुंजबा किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक दम फ्लॉप रहे थे। क्योंकि, धोनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

जिसके बाद से कई पूर्व खिलाड़ी उनकी जगह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जबकि धोनी पिछले 2 पारियों में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते अब अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में धोनी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है।

धोनी की जगह युवा खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

बता दें कि, टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी की जगह 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अरावली अविनाश को मौका दिया जा सकता है। अबतक अरावली अविनाश को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि इसके अलावा खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे की जगह युवा बल्लेबाज शेख रशीद को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली पिछले कुछ मैचों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी जगह रचिन रविंद्र को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह निशांत संधू को मौका मिल सकता है और साथ ही रिचर्ड ग्लीसन की जगह भारतीय तेज गेंदबाज आरएस हंगरगेकर को मौका मिल सकता है।

गुजरात के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11

शेख रशीद, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, रवींद्र जडेजा, अलरवाली अविनाश (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, निशांत संधू, आरएस हंगरगेकर, तुषार देशपांडे।

Also Read: IPL 2024 के दौरान इस टीम के लिए आई बुरी ख़बर, धाकड़ ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान