Dhruv Jurel: रांची टेस्ट का परिणाम आ चुका है। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 5 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला को 3-1 से जीत लिया है। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर अगर नजर डालें, तो मैच के चौथे दिन इंडिया को जीतने के लिए 152 रनों की जरूरत थी।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने एक बेहतरीन पारी खेली। इसकी बदौलत मेजबान टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पोस्ट मैच कार्यक्रम के दौरान इस 23 वर्षीय युवा ने अपने प्रदर्शन को लेकर क्या कहा, आइए जानते हैं।
Dhruv Jurel को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की तरफ से एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो हैं युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी का यह मात्र दूसरा टेस्ट मैच था। पहली पारी में टीम इंडिया एक समय 177 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
ध्रुव ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 5 जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए थे। तब शुभमन गिल के साथ जुरेल ने एक बार फिर 39 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
प्रेजेंटेशन के दौरान बोले जुरेल
मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी स्थिति की मांग हो, मैं वह करना चाहता हूं। हमारी पहली पारी में, मैंने सोचा था कि अब मैं जितने अधिक रन बनाऊंगा, दूसरी पारी में हमें उतने ही कम रन बनाने होंगे। (पहली पारी) हमारे विकेट गिर रहे थे, और मैं निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। हालांकि हमें उनके साथ साझेदारियां मिलीं। इसलिए वे भी श्रेय के पात्र हैं।
उन्होंने कहा आगे कहा कि (एंडरसन, वुड तीसरे टेस्ट में) उनके खिलाफ खेलना अच्छा लगा क्योंकि मैंने उन्हें टीवी पर देखा था। मेरा ध्यान गेंद को देखने पर था, न कि गेंदबाज पर। गिल और मैं छोटे-छोटे कदम लेने के बारे में चर्चा कर रहे थे। हम प्रत्येक दस रन के सेट में लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: गुजरात जाएंट्स के आगे पाक टीम भी फेल, लप्पू फील्डिंग देख फूट पड़ेगी आपकी हंसी
टीम इंडिया ने 3-1 से श्रृंखला पर कब्जा किया

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड रांची के मैदान पर आमने-सामने थी। मेहमान टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे।
चौथे दिन यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर चलते बने। रजत पाटिदार (0), रवींद्र जडेजा (4), सरफराज खान (0) कुछ खास योगदान नहीं दे सके। हालांकि इन सबके बीच रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52) ने बेमिसाल पारियां खेली। वहीं आखिर में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 39 रन ठोके भारत को एक यादगार जीत दिलाने में मदद की।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के यह 3 खिलाड़ी दारू और सिगरेटसे रहते है कोसों दूर,लिस्ट में शामिल यह नाम सुनकर रह जाएंगे दंग