Posted inक्रिकेट (Cricket)

घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाता ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन टीम इंडिया में आते ही होने लगता फ्लॉप

घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाता ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन Team India में आते ही होने लगता फ्लॉप

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी और अब उस ऊपर गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है।

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का फिर से साधारण प्रदर्शन देखने को मिला है, इसी वजह से खिलाड़ियों की आलोचना भी हो रही है। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, घरेलू क्रिकेट में रन बनाता है लेकिन टीम इंडिया में फ्लॉप साबित हो रहा है।

इस घरेलू स्टार का Team india में आते ही शुरू हो जाता है फ्लॉप प्रदर्शन

 

घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाता ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन Team India में आते ही होने लगता फ्लॉप

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जो घरेलू क्रिकेट में रन बनाता है लेकिन टीम इंडिया (Team India) में आते ही फ्लॉप होने लगता है तो बता दें कि यहां हम बात ध्रुव जुरेल की कर रहे हैं। जुरेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर बल्लेबाज खिलाया जा रहा है लेकिन वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं और ज्यादातर अपना विकेट खराब शॉट खेलकर फेंका है।

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड में वैसे तो ध्रुव जुरेल का चयन बैकअप विकेटकीपर के रूप में होता था लेकिन जब ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में शतक ठोका और फिर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा तो उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खिलाने की मांग होने लगी और टीम मैनेजमेंट ने भी जुरेल पर भरोसा दिखाया लेकिन मौजूदा सीरीज में वो काफी निराश करते नजर आए हैं।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में ध्रुव जुरेल का नहीं चला है जादू

गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल को खिलाने के लिए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप कर दिया था। एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जुरेल को खिलाने का भारत (Team India) को खास फायदा नहीं मिला और उन्होंने दोनों पारियों में निराश किया।

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ध्रुव जुरेल के बल्ले से सिर्फ 14 रन आए। इसके बाद, जब भारत (Team India) को 124 का लक्ष्य मिला तो जुरेल से उम्मीद थी कि वो जरूर अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टारगेट तक टीम को पहुंचा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जुरेल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए और बाद में भारत ने 30 रनों से मैच भी गंवा दिया।

हालांकि, दो फ्लॉप पारियों के बावजूद गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग 11 से ध्रुव जुरेल को ड्रॉप नहीं किया। उन्हें नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी करने को मिली लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक कर चले गए। जुरेल ने 11 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

टेस्ट में अब तक कुछ खास नहीं रहा है ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। जुरेल ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 14 पारियों में 38.08 की औसत से 457 रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और एक ही अर्धशतक आया है।

FAQs

कौन सा भारतीय खिलाड़ी डोमेस्टिक में रन बनाता है लेकिन टीम इंडिया में आकर फ्लॉप हो जाता है?
ध्रुव जुरेल वो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो डोमेस्टिक में रन बनाते हैं लेकिन टीम इंडिया में फ्लॉप हो जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने 3 पारियों में कितने रन बनाए हैं?
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने 3 पारियों में 27 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज में कुछ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती टीम इंडिया, रोहित, जायसवाल, कोहली, पंत, केएल……

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!