Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया। और इसी के साथ आईसीसी के खिताब जीतने का भारत का सपना भी खत्म हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक दिखाई दिए। उनकी आंखों में आंसू भी थे। पूरे वर्ल्ड कप इतना अच्छा खेलने के बावजूद फाइनल मुकाबले टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद क्या कहा आइए जानते हैं।
हम आज अच्छे नहीं थे -Rohit Sharma
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण वही था। कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस बारे में बात करते हुए कहा,“नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा. हम आज उतने अच्छे नहीं थे. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं होना था। 20-30 रन और अच्छा होता, केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।”
हमने पूरी कोशिश की मगर – Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे मैच को लेकर और पहले बल्लेबाजी और बाद में बल्लेबाजी के दौरान क्या बदलाव हुए इस बात को लेकर कहा,“हमने हर संभव कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया है। इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. हम जानते थे कि दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होगा, लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते।”
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के पीछे की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी को कहा,“हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये। तेज गेंदबाजों के साथ, हमने वो 3 विकेट लिए और एक और विकेट लेकर, हम खेल की शुरुआत कर सकते थे। उत्कृष्ट साझेदारी बनाने के लिए बीच के उन दो लोगों को श्रेय जाता है।”
Also Read: शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, टीम इंडिया में फिर करेंगे एंट्री, इस दिन खेलेंगे अपना वापसी मैच