Did Rohit Sharma ruin Bhuvneshwar Kumar's career?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी फैंस जमकर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, उस खिलाड़ी को एमएस धोनी और विराट कोहली अपने कप्तानी में काफी ज्यादा पंसद करते थे और हर एक मुकाबले में मौका देते हैं.

इतना ही नहीं कोहली के कप्तानी में तो वो खिलाड़ी भारत का मेन पेसर हुआ करता था लेकिन जब से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तभी से उस गेंदबाज को मौका मिलना बंद हो गया है और तो और अब मजबूरी में उस गेंदबाज को यूपी-20 लीग तक खेलना पड़ रहा है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने बर्बाद कर दिया भुवनेश्वर कुमार का करियर

Did Rohit Sharma ruin Bhuvneshwar Kumar's career?

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गिनती भारत की सबसे शानदार गेंदबाजों में की जाती है और उनके शानदार गेंदबाजी के आगे दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी घुटने टेक देते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को मौका देना बंद कर दिया है.

यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस अब रोहित शर्मा के उपर भुवनेश्वर कुमार के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भुवी भारत के मेन पेसर हुआ करते थे लेकिन टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद अब वो यूपी-20 लीग तक में हिस्सा ले रहे हैं.

कुछ ऐसा है भुवी का इंटरेनशनल करियर

भुवनेश्वर कुमार के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक टेस्ट के कुल 21 मुकाबले खेले हैं जिसके 37 पारियों में उन्होंने 2.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट हासिल किया है तो वहीं 121 वनडे मुकाबले के 120 पारियों में 5.08 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 141 विकेट हासिल किया है. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में भुवी ने कुल 87 मुकाबले खेले हैं जिसके 86 पारियों में उन्होंने 6.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 90 विकेट अपने नाम किया है.

Advertisment
Advertisment

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में हो सकते हैं शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और उनको वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एक रिजर्व गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है और अगर वर्ल्ड कप के दौरान भारत का कोई मुख्य गेंदबाज चोटिल होता है तो भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है लेकिन सुत्रों का मानना है कि अगर कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो भुवी को ही उसकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाएगी लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह-कोहली समेत 7 दिग्गज बाहर, सूर्या कप्तान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki