T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) T20 World Cup खेलने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और 1 जून को भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लिया था। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को 60 रनों से रौंद दिया। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन की वजह से ही टीम को शानदार जीत दर्ज हुई है।

लेकिन T20 World Cup में मुख्य मैच से पहले ही भारतीय समर्थको को बड़ा झटका लग चुका है और टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है।

T20 World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Dinesh Karthik

T20 World Cup खेलने के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुँच चुकी है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी समर्थकों को मायूस कर दिया है। दिनेश कार्तिक ने बीते दिन यानी कि, 1 जून के दिन अपने जन्मदिन के अवसर पर संन्यास का ऐलान किया है। कुछ हफ्ते पहले ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल से भी अपने संन्यास का ऐलान किया था और अब वो बतौर कमेंटेटर नजर आ सकते हैं।

एमएस धोनी की वजह से नहीं मिल Dinesh Karthik को पाया मौका

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उन कुछ चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं जिन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) के समय में खेलने की वजह से ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण धोनी से पहले किया था, लेकिन इसके बावजूद कप्तान और चयनकर्ताओ ने इनकी जगह पर धोनी के ऊपर ज्यादा यकीन दिखाया। हालांकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कभी भी अपने छोटे करियर के लिए एमएस धोनी और मैनेजमेंट को जिम्मेदार नहीं ठहराया है और वो हमेशा एक टीम-मैन के रूप में नजर आए हैं।

कुछ इस प्रकार रहा करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। दिनेश कार्तिक ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 26 टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। तो वहीं ओडीआई में इनके नाम 94 मैचों में 30.20 की औसत से 1752 रन हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 60 मैचों में 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत का कोच बनने के लिए ज्यादा नहीं बल्कि कम हुई गौतम गंभीर की सैलरी, देश के लिए KKR के इतने करोड़ को मारी ठोकर 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...