दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दे की वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर करेगा।
29 सिंतबर से वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच खेला जा रहा है इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत को नहीं बल्की इस टीम को चैंपियन बताया है। वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाने और वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं दिनेश कार्तिक ने किस टीम का नाम बताया है।
दिनेश कार्तिक ने नहीं लिया भारत का नाम
टीम इंडिया पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है और अभी हाल ही में टीम ने एशिया कप 2023 में जीत हासिल की थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 3 वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की।
वहीं, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का भी मानना है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर सकती है। लेकिन वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन टीम नहीं बताया है।
Dinesh Karthik said "New Zealand plays best in World Cups". [Star Sports] pic.twitter.com/J1Qxiv0DMw
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2023
न्यूजीलैंड टीम को बताया बेस्ट
पिछले 2 वर्ल्ड कप में फाइनल में हार चुकी न्यूजीलैंड टीम को दिनेश कार्तिक ने बेस्ट टीम बताया है और उनका मानना है कि, कीवी टीम इस वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और चैंपियन बन सकती है। बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार देखना होगी की न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।