Dinesh Karthik luck suddenly shines, joins the team for the test series against England

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच कल (25 जनवरी) से खेला जाएगा। जिस मैच के लिए दोनों टीमें जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। लेकिन इसी बीच फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी आई है। जिसमें बताया गया है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर मैदान पर दिखाई देने वाले हैं।

एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे Dinesh Karthik!

Dinesh Karthik luck suddenly shines, joins the team for the test series against England

Advertisment
Advertisment

दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की एक बार फिर मैदान पर वापसी होने जा रही है और वह 25 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Ind vs Eng Test Series) के पहले ही मैच में दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज में वह बतौर बल्लेबाज या विकेटकीपर नहीं बल्कि बतौर कमेंट्रेटर शामिल होने जा रहे हैं। जिससे उनके चाहने वाले काफी खुश हैं।

कमेंट्री टीम का हिस्सा बनेंगे दिनेश कार्तिक

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कमेंट्री टीम में एंट्री हो गई है। जहां वह इंग्लिश कमेंट्रेटर टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह बीते काफी समय से भारतीय टीम के मैचों में कमेंट्री नहीं कर रहे थे। जिस वजह से कई फैंस उनकी आवाज सुनने को बेकरार थे। यही कारण है कि उनका नाम कमेंट्री टीम में देख फैंस खुश हो गए हैं।

कार्तिक का अंतिम इंटरनेशनल मैच

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अंतिम बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था। इसी वजह से बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और वह अब कभी भी भारत की ओर से खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। चूकिं उनकी उम्र 38 साल हो गई है। साथ ही इस समय बीसीसीआई (BCCI) के पास विकेटकीपर के रूप में कई बल्लेबाज मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम घोषित, 16 में 5-5 CSK और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल

Advertisment
Advertisment