Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: करीब एक हफ्ते पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) समाप्त हुआ। पिछले 16 सीजन की तरह ये सीजन भी काफी धमाकेदार रहा। कोलकाता नाईट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

17वें संस्करण के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसा ही एक वाकया पिछले दिनों दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने फैंस के साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्लेज किया था। पूरी घटना क्या है, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Dinesh Karthik को हार्दिक ने किया था स्लेज

Dinesh Karthik-Hardik Pandya
Dinesh Karthik-Hardik Pandya

क्रिकेट के मैदान पर आपने दो खिलाड़ियों के बीच झड़प से जुड़ी कई घटनाएं देखी होंगी। ऐसा ही एक वाकया आईपीएल 2024 के दौरान भी हुआ था। इसका बड़ा खुलासा बीते दिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने किया था।

दरअसल इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने उन्हें बल्लेबाजी के दौरान स्लेज किया था। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद दिनेश का ध्यान भटकाकर उनकी विकेट लेने का था। कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ने बताया,

“मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान वह (हार्दिक) मझे चिढ़ा रहा था। मैं जब बैटिंग के लिए आया, तो वह कहने लगा कि अब लेग स्पिनर आया तो मेरा काम खत्म हो जाएगा। जब मैंने कुछ रन बना लिए तो उसने वापसा मुझसे कहा ठीक है पहले से बेहतर हो गया है”

पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बीते 1 जून को अपना 39वां जन्मदिन मनाया। हालांकि इस खास दिन पर उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि आईपीएल को वह पहले ही अलविदा कह चुके थे। 17वां संस्करण उनका आखिरी आईपीएल सीजन रहा।

टी20 विश्व कप में इस भूमिका में दिखेंगे

अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत हुई है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आगामी टूर्नामेंट में एक अलग भूमिका में दिखेंगे। दरअसल पिछले विश्व कप में वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। वहीं इस बार वह कमेंटटर के तौर पर टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: वार्मअप मैच में रोहित से मिलने ग्राउंड में घुसा फैन, फिर अमेरिकी पुलिस ने पटककर कूटा, तो हिटमैन की इस हरकत ने जीता दिल