Angelo Mathews
Angelo Mathews

Angelo Mathews: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट की खूबसूरती को आसान शब्दों में बयान करें तो हर एक मैच दर्शकों के लिए पैसा वसूल हो रहा है। यह टूर्नामेंट जितना अपने रोमांच के लिए फेमस हुआ है उससे भी कहीं ज्यादा यह टूर्नामेंट विवादों की वजह से भी ट्रेंड पर रहा है।

हाल ही में खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में कई बड़े विवाद देखने को मिले हैं और उन्हीं विवादों में से एक था पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) का टाइम आउट के जरिए आउट होना था। एंजलो मैथ्यूज के आउट के ऊपर क्रिकेट के कई जानकारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और उन्हीं दिग्गजों में अब नाम शामिल हो गया है विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी मित्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का।

दिनेश कार्तिक ने एंजलो मैथ्यूज को बताया मंदबुद्धि

Angelo Mathews - Time Out
Angelo Mathews – Time Out

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट के ऊपर होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की है। क्रिकबज़ से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि,

” अगर एंजलो मैथ्यूज एक गेंद का सामना कर लेते और बाद में नया हेलमेट मांग लेते तो कुछ भी नहीं होता। मुझे नहीं लगता है कि, उन्होंने उस समय पर अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है और इससे भी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, मैथ्यूज ने यह कभी भी सपने में नहीं सोचा होगा कि, उन्हें टाइम आउट होने का शिकार होना पड़ेगा। अगर वो अपने दिमाग से काम लेते तो वो इस विवाद में उलझने से बच जाते।”

जानिए क्या था पूरा विवाद

हाल ही में खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) टाइम आउट हो गए थे और उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से अपील वापस लेने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन शाकिब अल हसन ने अपनी अपील को वापस लेने से मना कर दिया था। उसके बाद से बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने शब्दों का आदान प्रदान किया है।

कुछ ऐसा है टाइम आउट का नियम

अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर क्रीज पर पहुंचना होता है और इसके साथ ही इन्हीं दो मिनट के अंदर नई गेंद भी फेंकी जानी चाहिए। अगर कोई बल्लेबाज 2 मिनट के अंदर क्रीज में नहीं पहुँच पाते हैं तो उन्हें आईसीसी की नियमावली के अनुसार आउट करार दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें – अब इस समीकरण के साथ वर्ल्डकप सेमीफाइनल खेल सकती हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान, समझें पूरा गणित

 

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...