दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है। आरसीबी प्लेऑफ में जाने वाले इस सीजन की चौथी टीम बनी। बता दें कि, आरसीबी टीम अपने पिछले 6 मैचों में लगातार 6 जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंची है।
जबकि टीम अब एलिमिनेटर मुकाबले में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलेगी। एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अब टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। जिसके चलते सभी फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
Dinesh Karthik ले सकते हैं संन्यास
आरसीबी के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। प्लेऑफ में आरसीबी के पहुंचने में कार्तिक का बड़ा रोल रहा है। क्योंकि, उन्होंने इस सीजन कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं हैं। हालांकि, अब क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 में कार्तिक खेलते खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
क्योंकि, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही संन्यास लेने के संकेत दे दिए थे। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे।
आईपीएल 2024 में रहा है कमाल का प्रदर्शन
बता दें कि, आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। ऐसा इस लिए हम कह रहे हैं। क्योंकि, आईपीएल 2022 में भी कार्तिक ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी और आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची थी।
लेकिन आईपीएल 2023 में कार्तिक फ्लॉप रहे थे और टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। जबकि आईपीएल 2024 में अबतक कार्तिक ने 14 मैचों की 12 पारियों में 39 की औसत और 196 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने इस सीजन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ट्रॉफी से चाहेंगे हो विदाई
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं और अबतक कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात लायंस, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से आईपीएल खेल चुकें हैं। लेकिन अभी तक कार्तिक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। हालांकि, कार्तिक और आरसीबी टीम के पास मौका है कि, टीम पहली बार चैंपियन बने और कार्तिक को ट्रॉफी के साथ विदाई दे।