दिनेश कार्तिक ने अचानक बदला अपना फैसला, संन्यास के 4 दिन बाद ही कर ली वापसी, अब खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 1

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के साथ अभ्यास मुकाबला खेलेगी।

जबकि इस बीच अभी हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) से संन्यास लेने का फैसला करने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब अपना संन्यास लेने जा रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Dinesh Karthik ने लिया अपना संन्यास वापस!

दिनेश कार्तिक ने अचानक बदला अपना फैसला, संन्यास के 4 दिन बाद ही कर ली वापसी, अब खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक आरसीबी टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला एलिमिनेटर मुकाबला खेला था। जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि,

“मुझे लगता है कि मैं अगले तीन साल तक खेलने के लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार हूं। विशेष रूप से इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ। यह इतना आसान हो जाता है। इसलिए खेल खेलने के संदर्भ में मुझे लगता है कि मैं एक और चक्र के लिए आगे बढ़ सकता था।” कार्तिक के इस बयान से यह मालूम पड़ता है कि, कार्तिक अभी पूरी तरह से संन्यास लेने का मन नहीं बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। लेकिन रिज़र्व खिलाड़ी में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अगर संजू सैमसन या ऋषभ पंत में कोई चोटिल हो जाता है। तो बीसीसीआई दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकती है। क्योंकि, कार्तिक ने आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। जिसके चलते कार्तिक बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं।

आईपीएल 2024 में रहा था शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में आरसीबी प्लेऑफ में एलिमिनेटर मुकाबला खेलने में सफल रही थी। जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा था। कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में 15 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 36 की औसत और 187 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ा है।

Also Read: गौतम गंभीर के कोच बनते ही खुद संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित-कोहली, गौती फिर कभी नहीं देने वाले इस फॉर्मेट में मौका