Dinesh Karthik will play T20 World Cup 2024! Vijay Hazare stakes claim by scoring 76 runs in 17 balls

Dinesh Karthik: इस समय घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के हिस्सा रह चुके कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है.

वहीं इस समय दिनेश कार्तिक भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोरते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में दिनेश कार्तिक ने विजय हजारे में 17 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी ठोक दी है.

विजय हजारे में दिनेश कार्तिक ने खेली शानदार पारी

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं और सुर्खियां बटोरे भी क्यों ना हाल ही में दिनेश कार्तिक ने विजय हजारे में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 93 रन की शानदार पारी खेली है. दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 82 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 93 रन की शानदार पारी खेली है. इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं. इस हिसाब से देखें तो 76 रन तो केवल 17 गेंदों में ही दिनेश कार्तिक ने बना दिया है.

Dinesh Karthik will play T20 World Cup 2024! Vijay Hazare stakes claim by scoring 76 runs in 17 balls

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी

दिनेश कार्तिक के शानदार पारी को देखने के बाद से अब उनके फैंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनको टीम इंडिया में मौका देने की मांग करने लगे हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से दावेदारी ठोक दी है और अगर आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो काफी हद तक चांस है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह भी बना सकते हैं.

कुछ ऐसा है दिनेश कार्तिक का टी-20I करियर

दिनेश कार्तिक के टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 60 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसके 48 पारियों में 26 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 686 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक ने 1 अर्धशतक भी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें-28 दिनों तक टीम को सिर्फ पानी पिलाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अफ्रीका दौरे पर नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki