न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान 1

Dinesh Karthik : इस समय भारत देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिसके चलते टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम इंडिया को अपना अगला वर्ल्ड कप मुक़ाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बैंगलोर के स्टेडियम चिनास्वामी में खेलना है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट समर्थको के लिए आश्चर्य चकित करने वाली खबर निकल कर सामने आई है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में कमेंटरी करने वाले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप के बीचों-बीच टीम की कप्तानी करने का मौका मिल रहा है.

दिनेश कार्तिक को विजय हज़ारे ट्रॉफी में मिली है कप्तानी की जिम्मेदारी

38 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में इंग्लैंड के ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स के लिए वर्ल्ड कप के दौरान कमेंटरी करते हुए नज़र आ रहे है लेकिन इसी बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट में शुरू होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए दिनेश कार्तिक को तमिलनाडु के टीम स्क्वाड में चुन लिया गया है. दिनेश कार्तिक को न सिर्फ टीम स्क्वाड में मौका मिला है बल्कि उन्हें टीम की कप्तानी करने की भी जिम्मेदारी सौपी गई है. विजय हज़ारे ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

 

पिछले 1 साल से नहीं मिला है टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुक़ाबले में खेला था. दिनेश कार्तिक को इस वर्ल्ड कप मुक़ाबले के बाद टीम एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. दिनेश कार्तिक ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी पिछले साल हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने के अलावा कोई मुक़ाबला नहीं खेला था. साल 2023 में खेले गए क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे के लिए आईपीएल का सीजन खेला था. इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने इस सीजन खेले 13 मुक़ाबलों में मात्र 130 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

19 साल पहले टीम इंडिया के लिए किया था अपना डेब्यू

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना पहला मुक़ाबला साल 2004 में खेला था. उसके बाद से दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के 2007 का टी 20 और साल 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जितवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैच, 94 वनडे और 60 टी20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए केवल एक ही शतकीय पारी खेली है.

इसे भी पढ़ें – जय शाह ने खोज निकाला राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप के बाद इस दिग्गज को बना रहे टीम इंडिया का नया हेड कोच