इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में किया जा रहा है। वहीं राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन हैं। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सहवाग(Virender Sehwag) कमेंट्री के दौरान ही भड़क गए। तो चलिए जानते हैं क्या है मामला।
धोनी की तारीफ पर भड़के Sehwag
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कमेंट्री के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करने पर वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) नाराज हो गए। दरअसल कमेंट्री में रियान पराग के हेलीकॉप्टर सिक्स के बाद कमेंटेटर ने विकेटकीपिंग के दौरान एक युवा कीपर की तुलना धोनी(MS Dhoni) से की। इस पर वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) ने आपत्ति जताते हुए कहा, “उस युवा कीपर की बात मत करो”।
सहवाग ने कहा कि धोनी की बराबरी कोई नहीं कर सकता। सहवाग का मानना है कि धोनी की विकेटकीपिंग का स्तर बहुत ऊंचा है। उनके अनुसार, किसी युवा कीपर की तुलना धोनी से करना उचित नहीं है। सहवाग(Virender Sehwag) धोनी को एक महान विकेटकीपर मानते हैं। धोनी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना जाता है। उनकी तेज और सटीक विकेटकीपिंग के कारण कई बार मैच का रुख बदला है। धोनी(MS Dhoni) ने विकेट के पीछे कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
कमेंट्री में रियान पराग के हेलीकॉप्टर सिक्स के बाद
रायुडू: झारखंड से एक युवा कीपर मारते थे हेलीकॉप्टर शॉट
सहवाग: देख तू उस युवा कीपर की बात मत कर, तुझे भारी पड़ेगा, तेरी ट्रोलिंग होगी
रायुडू: मैं थाला का फैन हूँ, मुझे ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता— Pappu Plumber (@tappumessi) April 9, 2025
धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं Sehwag
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से धोनी की विकेटकीपिंग की प्रशंसा की है। सहवाग ने एक बार कहा था कि “धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं”। उन्होंने धोनी की बिजली की तेजी से स्टंपिंग करने की क्षमता की भी प्रशंसा की है।
सहवाग का मानना है कि धोनी की विकेटकीपिंग का स्तर बहुत ऊंचा है और कोई युवा खिलाड़ी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। सहवाग और धोनी ने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम में एक साथ खेला है। दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। सहवाग अक्सर धोनी की तारीफ करते हुए देखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4..’ क्रिकेट के मैदान पर रोहित ने मचाया ग़दर, इस टीम के छक्के छुड़ाते हुए 8 विकेट से जीता रोमांचक मैच