चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले दो दिन ए ग्रुप के मैच हुए थे, लेकिन अब ग्रुप बी की बारी है। बीते दिनों यानी 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने- सामने रहीं।
साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। जिस खिलाड़ी को आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, वो चोटिल होने के कारण टीम की प्लेइंग 11 से बाहर हो गया है।
साउथ अफ्रीका का ये स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज बाहर
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज कोहनी की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने राशिद खान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय स्पिन आक्रमण के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की। यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान की शुरुआत का प्रतीक है।
नहीं खेल सका अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को भी तगड़ा झटका लगा है। दरअसल हेनरिक क्लासेन को शुक्रवार, 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को कोहनी की चोट के कारण टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब को प्लेइंग 11 में जगह ना मिलने से फैंस काफी निराश दिखे।
SRH ने 23 करोड़ में किया है क्लासेन का रिटेन
हेनरिक क्लासेन दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं। वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में उनका जलवा देखने को मिला था। उनकी धमाकेदार पारी को देखकर एसआरएच की टीम ने उन्हें इस बार 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऐसे में उनके चोटिल होने का नुकसान को SRH को भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: WTC 2025-27 के लिए अगरकर ने शॉटलिस्ट किए 20 खिलाड़ी, रोहित-विराट बाहर, तो ट्रंप कार्ड प्लेयर कप्तान