Du plessis got angry after RCB's defeat scolded these senior players including virat kohli

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें के घर में करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की आरसीबी (RCB) की तमाम उम्मीदों को करारा झटका लगा है। मुकाबले के दौरान कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ-साथ विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। हार के बाद फाफ ने पोस्ट मैच शो में क्या कहा, आइए जानें।

फाफ डुप्लेसिस ने RCB के ही इन खिलाड़ियों को लताड़ा

RCB Faf du plessis statement
RCB Faf du plessis statement

आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच नंबर-15 खेला गया। चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए इस मैच को लखनऊ की टीम ने 28 रनों से जीत लिया। मुकाबले के दौरान पहले आरसीबी ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। क्विंटन डीकॉक और निकोलस पूरन ने मिले मौकों का पूरा लाभ उठाया और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की। मैच खत्म होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“छोड़े गए कैच की कीमत हमें चुकानी पड़ी। दो बहुत अच्छे खिलाड़ी, डीकॉक जब 25-30 और पूरन 2 रन पर थे। इसके चलते 60-65 अतिरिक्त रन अधिक बने। इस तरह की गलतियाँ आपको आईपीएल में महंगी पड़ सकती हैं। मुझे नहीं लगता था कि हम अपनी गेंदबाजी में खासकर पावरप्ले में बहुत अच्छे थे।”

टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया ये बयान

तीसरी हार के साथ आरसीबी (RCB) के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राहें अब और भी मुश्किल हो गई हैं। अंक तालका में 9वें पायदान पर मौजूद इस टीम ने केवल एक ही मैच जीते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध वह अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए। टीम के धुरंधर खिलाड़ियों जैसे ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन सस्ते में पवेलियन लौट गए। आखिर में बेंगलुरु की टीम यह मुकाबला बड़े अंतर से हार गई। हार के बाद डुप्लेसिस ने जो बयान दिया वो ये था कि,

“उनका एक्शन अभी नया है जिसका आपने पहले सामना नहीं किया है, और यदि उनके पास गति है तो आपको इसकी आदत डालने के लिए समय चाहिए (मयंक के बारे में)। लेकिन लंबाई को नियंत्रित करने और सटीकता रखने की उनकी क्षमता प्रभावशाली है। आपको दो लोगों की जरूरत होती है जो अच्छी बल्लेबाजी करें और साझेदारी करें जो हम नहीं कर पाए। हमें ड्रेसिंग रूम में मजबूत किरदारों की जरूरत है जो आगे बढ़कर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: पलक झपकते ही उड़ी ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियां, लखनऊ के चीते ने फेंकी आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद