Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों के फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। रोहित शर्मा के लिए टीम इंडिया के लिए कई सालों से पारी की शुरुआत करते हुए आ रहे हैं। रोहित ने टीम को सालों से बेहतरीन शुरुआत दी है। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओपनिंग करने के दौरान कई सारे ओपनर्स ऐसे रहे हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए।

Rohit Sharma की वजह से ओपनर्स को टीम में नहीं मिली जगह

Rohit Sharma

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हैं। इस उम्र तक आते-आते कई सारे खिलाड़ी रिटायरमेंट ले लेते हैं।  सीनियर खिलाड़ी युवाओं को मौका देने के लिए टी20आई के प्रारुप से दूरी बना लेते हैं। जबकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  37 वर्ष की उम्र में टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में  टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे हैं। रोहित के रिटायरमेंट की उम्र में क्रिकेट खेलने की वजह टीम इंडिया में कई युवा और प्रतिभाशाली ओपनर्स को जगह नहीं मिल पा रही है।

Rohit Sharma की वजह से इन ओपनर्स को नहीं मिला मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कई ओपनर्स ऐसे हैं जिनको टीम में जगह नहीं दी गई है। इसमें पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों से लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद टीम इंडिया में उनको जगह नहीं मिल पाई है। पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 42 से अधिक की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी खेली है।

इन ओपनर्स का करियर खा गए Rohit Sharma

प्रथम श्रेणी में शॉ ने 50 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 4253 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 57 मैचों में 57 से अधिक की औसत से 3056 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 12 मैचों में 205.64 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीजन में 322 रन बनाए हैं। इसके बावजूद गिल को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस आईपीएल में 11 मैचों में 541 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से जगह नहीं मिली है।

यह भी पढे़ं: क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर

Advertisment
Advertisment