संजू सैमसन (Sanju Samson): भारत की मेजबानी में अभी हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला गया था। जबकि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज 23 नवंबर से खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करते दिखेंगे।
जबकि एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजर अंदाज किया है और उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब संजू सैमसन बड़ा कदम ले सकते हैं और भारत छोड़ आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं।
संजू सैमसन को नहीं मिला फिर टीम इंडिया में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। इसके बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैन काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
क्योंकि, इस खिलाड़ी को बार-बार टीम से बाहर किया जा रहा है। जबकि संजू सैमसन का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिल रही है। इसके चलते संजू सैमसन अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हैं।
आयरलैंड बोर्ड कर चुकी है ऑफर!
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कई बार अपने देश से खेलने के लिए ऑफर दिया है। लेकिन संजू सैमसन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था।
लेकिन अब लगातार टीम से बाहर होने के बाद संजू सैमसन इस फैसले पर विचार कर सकते हैं और आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं। क्योंकि, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो की अपने देश में जगह न मिलने के चलते दूसरे देश की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं।
संजू सैमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अगर संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 13 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 55 की औसत से 390 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। जबकि संजू सैमसन ने 24 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 133 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक भी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।