केएल राहुल की चोट से इन 3 विकेटकीपरों की चमकी किस्मत, अब पक्का हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट 1

केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जिसके चलते पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले हैं और उन्होंने केवल इस मैच में बल्लेबाजी की।

केएल राहुल के फिटनेस को देखते हुए अब 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनका बाहर होना तय लग रहा है। वहीं, केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो की किस्मत चमक गई है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul के चोटिल होने के बाद इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो की चमकी किस्मत

केएल राहुल की चोट से इन 3 विकेटकीपरों की चमकी किस्मत, अब पक्का हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट 2

संजू सैमसन (Sanju Samson)

आईपीएल 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में संजू सैमसन ने अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। संजू सैमसन के शानदार फॉर्म और उनके फिटनेस को देखते हुए अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है। बता दें कि, केएल राहुल के चोटिल होने के चलते अब संजू सैमसन की किस्मत चमक सकती है। क्योंकि, अब संजू सैमसन टीम में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर चुकें हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Advertisment
Advertisment

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। ऋषभ पंत साल 2022 में चोटिल हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि, ऋषभ पंत को भी टी20 वर्ल्ड कप में अब मौका मिल सकता है। क्योंकि, पहले केएल राहुल मुख्य चयनकर्ता के पहली पसंद थे। लेकिन अब उनके चोटिल होने के चलते ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम में शामिल किया गया था।

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का है। बता दें कि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव जुरेल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है। केएल राहुल के खराब फिटनेस को देखते हुए अब ध्रुव जुरेल का टी20 वर्ल्ड कप में चुना जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि, ध्रुव जुरेल का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग भी की थी।

Also Read: केएल राहुल की एंट्री करवाने के लिए राहुल द्रविड़ ने चली बड़ी चाल, गुरु की मेहरबानी से अब टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे KL