Due to this, MS Dhoni is coming to bat at number 9, finally the fans came to know the truth

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे आ रहे हैं। अपने बीते मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ वह 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जोकि उनके 17 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ था।

यानी उस मुकाबले से पहले वह कभी भी इतने नीचे नहीं खेलते दिखाई दिए थे। इसको लेकर फैंस के बीच काफी आक्रोश देखने मिल रहा था। हालांकि अब इसका पता चल गया है कि आखिर किस वजह से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इतने निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से नीचे कम्र में बल्लेबाजी कर रहे हैं MS Dhoni

Due to this, MS Dhoni is coming to bat at number 9, finally the fans came to know the truth

दरअसल, एमएस धोनी (MS Dhoni) के नीचे क्रम में बल्लेबाजी करने का कारण उनका पूरी तरह से फिट नहीं होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएस धोनी (MS Dhoni) के पैर की मांसपेशियों में चोट है, जिसके चलते वह ज्यादा देर तक दौड़ नहीं सकते और न ही ज्यादा समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस वजह से उन्होंने नीचे क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मालूम हो कि कई बार बल्लेबाजी के बाद उन्हें परेशानी में भी देखा गया है।

बल्लेबाजी के बाद परेशान दिखाई दिए हैं धोनी

इस सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ज्यादा नहीं मगर फिर भी कई मैचों में बल्लेबाजी की है और हर मैच के बाद वह चलते समय लंगड़ाते हुए दिखाई दिए हैं। खबरों के अनुसार उनका घुटना अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है। लेकिन इसके बावजूद वह खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीजन उन्होंने कुछ मैचों से ब्रेक लेने का मन बनाया था।

लेकिन जब डेवोन कॉनवे टीम का हिस्सा नहीं बन सके तो उन्होंने यह प्लान छोड़ दिया। मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की उम्र 42 साल से ज्यादा हो गई है। ऐसे में लगातार खेल पाना उनके लिए वैसे भी आसान नहीं है। लेकिन इसके बाद भी वह अपने प्रदर्शन से सभी को मात दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन

एमएस धोनी (MS Dhoni) में आईपीएल 2024 में अब तक 11 मैचों की 9 पारियों में 55.00 की औसत और 224.48 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 37* रनों का रहा है। इस सीजन 9 पारियों में सिर्फ एक बार वह 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या कैप्टन कूल आगे मैचों में भी अपने बल्ले का दम दिखा सकेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे बंडल्स