दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) : आज एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बहुत ही रोमांचक मैच खेला जा रहा है, जो भी आज इस मैच को जीतेगी तो पॉइंट्स टेबल में उसके रन रेट में इजाफा होगा और उसके साथ ही उस टीम की फाइनल में जगह भी पक्की हो जाएगी। अभी तक के इस मैच में दोनों ही टीमों ने बराबर की पकड़ बनाई है, पारी की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की तो वहीं अब श्रीलंकाई टीम भी वापसी करती हुई दिखाई दे रही है।
पावरप्ले में तो श्रीलंकाई टीम बहुत पीछे चल रही थी लेकिन फिर श्रीलंका के युवा स्पिनर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम की वापसी कराई है। उस स्पिनर का नाम दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) है, आज हम आपको इसी स्पिनर गेंदबाज के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
अंडर 19 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं दुनिथ वेलालगे

हाल ही में खेले गए अंडर 19 विश्वकप में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने उभरते हुए स्पिनर दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) को टीम की कमान सौंपी थी और उन्होंने अपने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित करने के लिए भरपूर प्रयास किया था। दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) एक लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर हैं और मौजूदा समय में इनकी उम्र सिर्फ 19 साल है। अपने छोटे से करियर में ही इन्होंने टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कर चुके हैं परेशान
अंडर 19 विश्वकप में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) ने अंडर 19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में पूरी कंगारू टीम को अपनी घूमती हूई गेदों से खूब परेशान किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) ने विकेटों का पंजा मारा था और उनकी इस घटक गेंदबाजी की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम धराशायी हो गई थी। उस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा पंजा था इसके पहले भी उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
आज कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाजों को परेशान
दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) आज श्रीलंकाई अंतिम एकादश का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। दुनिथ वेलालगे (Dunith Velalge) जब पारी का 12 वां ओवर फेंकने के लिए आए तो उन्होंने आते ही शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया, उसके बाद उन्होंने 14 वें ओवर की पाँचवीं गेंद में विराट कोहली को कैच आउट कराया और आखिरी में उन्होंने 16 वें ओवर की पहली गेंद में रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कराया है।
इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 8 खिलाड़ियों का होगा पहला विदेश दौरा