during india vs south africa series veteran all rounder announced his retirement from international cricket

India Tour Of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है, जहां उसे साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए दोनों टीमें जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। भारत-अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला आज (14 दिसंबर) खेला जाएगा।

मगर उस मुकाबले से पहले फैंस के लिए काफी बुरी खबर आई है। यह खबर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑल राउंडर से जुड़ी हुई है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद संन्यास लेने जा रहा है। जिसका ऐलान उसने अभी ही कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

South Africa दौरे के बीच आई बुरी खबर!

during india vs south africa series veteran all rounder announced his retirement from international cricket

दरअसल, भारतीय टीम को आज साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ तीसरा टी20 मुकाबला खेलना है, जिसके लिए दोनों टीमें काफी तैयारी कर रही हैं। मगर इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि टीम के स्टार ऑल राउंडर संन्यास लेने वाले हैं। हालांकि वह ऑल राउंडर भारत या साउथ अफ्रीका के नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के हैं।

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ने किया संन्यास का ऐलान!

बता दें कि हम जिस ऑल राउंडर की बात कर रहे हैं। वह वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं, जिन्होंने हाल ही में काफी लंबे अरसे बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी की है। मगर वापसी के साथ ही उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में बता दिया है। जिसके तहत उन्होंने बताया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

आंद्रे रसेल ने किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मैचों की सीरीज में आंद्रे रसेल ने करीब दो सालों के बाद टीम में वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 सीरीज के एक मुकाबले के बाद  मीडिया से बात करते समय रसेल ने इस बात का खुलाशा किया कि उन्होंने अपने हेड कोच से बात की है कि और वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा की अगर उनकी टीम को कभी भी उनकी जरुरत महसूस होती है, तो वह वापसी के लिए हमेशा तैयार हैं। रसेल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मेरे पास अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है। लेकिन, आप जानते हैं, कोच के साथ चर्चा के आधार पर, मैंने उनसे कहा कि मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चला जाऊंगा, लेकिन अगर उन्हें कभी भी मेरी जरूरत होगी, तो रिटायरमेंट से वापसी कर लूंगा।”

यह भी पढ़ें: 19 दिसंबर को खाली हाथ रह जाएंगे वर्ल्ड क्रिकेट के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, IPL 2024 Auction में नहीं मिलेगा कोई खरीददार