T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के दौरान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के कई खिलाड़ियों समेत अधिकारियों के शराब पार्टी का बड़ा आरोप लगा है।

यह खबर सबसे पहले सात जुलाई को एक पत्र में प्रकाशित की गई और बाद यह खबर सोशल मीडिया पर फैली। इसके बाद ऐसे आरोंपो की सोशल मीडिया पर झड़ी लग गई और श्रीलंका टीम को भला-बुरा कहा जाने लगा।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में श्रीलंका का खराब प्रदर्शन

SL Cricket Team
SL Cricket Team

टी20 विश्व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पूरे टूर्नामेंट में टीम को सिर्फ एक जीत हासिल हो सकी, वह भी नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ। इसके अलावा नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, साउथ अफ्रीका के मैच से पहले शराब पार्टी के आरोप वाले मैच में लंकाई टीम को हार 6 विकेट का हार का सामना करना पड़ा था। एक जीत के साथ श्रींलंका अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर थी।

श्रीलंका क्रिकेट ने आरोंपों को बताया बेबुनियाद

श्रीलंका क्रिकेट ने टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले शराब पार्टी के आरोंपों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है और कहा है कि इस तरह के आरोप श्रीलंका क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश है। 7 जुलाई को प्रकाशित हुई खबर और सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों के बारे में श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि यह टीम को मैनेजमेंट की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास है।

पांच खिलाड़ियों के साथ कोच और प्रबंधक भी शराब पार्टी में शामिल

अखबार में छपी में खबर के मुताबिक मैच से पहले होटल के एक कमरे में हुई शराब पार्टी में पांच खिलाड़ी शामिल थे और उनके साथ टीम के एक सहायक कोच और टीम के प्रबंधक शामिल थे। इन पांच खिलाड़ियों में तीन टॉप आर्डर के क्रिकेटर, एक फेमस हरफनमौला क्रिकेटर के साथ एक तेज गेंदबाज शामिल था। वहीं, समाचार में टीम के होटल में प्रबंधक की मौजूदगी के बारे में चिंता जताई गई है। और इसको लेकर आईसीसी के नियमों का हवाला दिया गया है और बताया गया है कि प्रबंधक की मौजूदगी आईसीसी के नियमों का उल्लंघन हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह का दोस्त कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह, रिंकू-राहुल और अय्यर भी शामिल