Kamran Akmal
Kamran Akmal

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट्स स्थापित किया है। एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स के तौर पर इन्होंने अपना मुकाम बना लिया है और इसी वजह से लोग इनके खास अंदाज के दीवाने भी हो गए हैं।

कामरान अकमल (Kamran Akmal) इस समय टी20 वर्ल्डकप की समीक्षा कर रहे हैं और इसी वजह वो लगातार सुर्खियों में भी बने हुए हैं। कामरान अकमल ने बीते दिन मीडिया चैनल पर विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है और इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर समीक्षा की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

Kamran Akmal ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Kamran Akmal
Kamran Akmal

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने हाल ही में अपने छोटे भाई उमर अकमल और विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कामरान अकमल ने कहा कि, उनका छोटा भाई विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना में कहीं भी नहीं है। कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इस दौरान विराट कोहली और उमर अकमल (Umar Akamal) के करियर को लेकर समीक्षा की है। इस दौरान कामरान अकमल ने यह भी कहा कि, हालांकि आईसीसी इवेंट में उमर के कुछ स्टैटस विराट की तुलना में बेहतर हैं। लेकिन ओवरऑल करियर विराट कोहली का बेहद शानदार रहा है।

कुछ इस प्रकार का है विराट कोहली का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 120 टी20 मैचों की 112 पारियों में 49.90 की औसत और 137.90 के स्ट्राइक रेट से 4042 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं इन्होंने अब तक में 362 चौके और 117 छक्के भी टी20 क्रिकेट में लगाए हैं।

कुछ इस प्रकार से रहा है उमर अकमल का करियर

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक उमर अकमल के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेलते हुए 84 मैचों की 79 पारियों में 26 की औसत और 122.7 के स्ट्राइक रेट से 1690 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टी20 क्रिकेट में 8 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ सीधे सुपर-8 में इस बूढ़े खिलाड़ी को डेब्यू दे रहे रोहित शर्मा, संन्यास की गिन रहा था उल्टी गिनती

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...