Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप के बीच सामने आया पीसीबी का घिनौना चेहरा, बाबर एंड कंपनी से ठग लिए करोड़ो रूपए

Pakistan Team World Cup 2023

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में भारत में हुआ है जिस वजह से वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें भारत आई हुई हैं। उन्हीं टीमों में से एक टीम पाकिस्तान की भी है, जिनके कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और उनके साथी खिलाड़ियों के साथ उन्हीं के क्रिकेट बोर्ड यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने काफी घिनौना काम किया है।

जिसके बारे में जानने के बाद आपके मन में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर काफी दुःख होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने आई पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या किया है?

World Cup के बीच सामने आई पीसीबी की काली करतूत

Pakistan Cricket Board

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 ((World Cup 2023) में अभी तक पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, क्योंकि वह अपने 5 में से अब तक केवल 2 ही मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकी है। जिसके बाद से ही टीम के कप्तान बाबार आज़म और उनके साथी खिलाड़ियों को कड़ी आलोचनाओं का शिकार होने पड़ रहा है। मगर अब इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाबर एंड कंपनी को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है और वे सभी खिलाड़ी बिना वेतन मिले खेल रहे हैं।

पाकिस्तान के समा टीवी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में 200% का इजाफा करने की बात कही थी। मगर अभी हाल ऐसा है कि इजाफा तो दूर खिलाड़ियों को पिछले पांच महीने से वेतन तक नहीं मिला है। जिसमें केवल पाकिस्तान टीम के छोटो खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम के स्टार बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

पाकिस्तान बोर्ड ने नहीं दी प्रतिक्रिया

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है मगर उन्होंने ये जरूर कहा है कि अगर पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है, तो हमें वर्ल्ड कप के खत्म होते ही टीम के लिए नया कप्तान चुनना होगा।

बताते चलें की पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप (World Cup) में अपना अगला मुकाबला आज (27 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है, जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, जिस वजह से पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद होगी की उनकी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड मैच से पहले प्लेइंग 11 से कटा मोहम्मद शमी का पत्ता, शार्दुल नहीं, अब ये खतरनाक खिलाड़ी करने जा रहा रिप्लेस

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!