Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 सीजन के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 15 खिलाड़ी रिटेन

Delhi Capitals released 3 players before wpl 2024

World Cup: क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार यानी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन भारत में हुआ है, जहां बच्चे से लेकर बड़े तक सभी क्रिकेट के दीवाने हैं। इस वर्ल्ड कप सभी टीमों ने अभी तक काफी बेहतरीन प्रर्दशन किया है और उम्मीद है कि वो ऐसा ही प्रर्दशन कायम रखें, जिससे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में काफी तगड़ा रोमांच देखने को मिले।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक ज्यादातर खिलाड़ियों ने दर्शकों का भरपूर मंजोरंजन किया है और अपनी टीमों को जीत भी दिलाई है। मगर इसी बीच टीम मैनेजमेन्ट ने 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है।

World Cup के बीच इन 3 खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका

World Cup 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान टीम मैनेजमेन्ट ने जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। वो महिला प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें टीम मैनेजमेन्ट ने डब्ल्यूपीएल 2024 की नीलामी से पहले टीम से रीलिज कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज अपर्णा मंडल, सलामी बल्लेबाज जसिया अख्तर और अमेरिकी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तारा नॉरिस का नाम शामिल है। जो डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं।

इन खिलाड़ियों को लेकर मैनेजमेन्ट ने दिया बड़ा बयान

इन तीनों ही खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने के बाद टीम मैनेजमेन्ट ने बयान देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों को टीम से निकालने का फैसला बिलकुल भी आसान नहीं था, ये सभी खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2023 में हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थीं। हेड कोच जोनाथन बैटी ने कहा,

“इन खिलाड़ियों को छोड़ना हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था। वे सभी हमारे बेहद यादगार उद्घाटन सत्र (डब्ल्यूपीएल 2023) का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हमारे पास एक मजबूत टीम है और हम आगामी नीलामी में इसे और अधिक बेहतर बनाने का लक्ष्य रखेंगे।”

Delhi Capitals ने 15 खिलाड़ियों को किया रिटेन

बता दें कि इसी साल के अंत में महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाला है, जिसके नीलामी से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने टीम से रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उन्होंने 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, लॉरा हैरिस, एलिस कैप्सी, राधा यादव, मिन्नू मणि, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, तानिया भाटिया और स्नेहा दीप्ति।

रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट: जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, 3 खिलाड़ियों को किया बाहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!