Babar Azam World Cup 2023

Babar Azam: वर्ल्ड कप २०२३ (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से वर्ल्ड में हिस्सा ले रही सभी टीमें भारत आई हुई हैं। उन्हीं टीमों से एक टीम पाकिस्तान की भी है, जो भारत आई तो है मगर ट्रॉफी जितने नहीं बल्कि अपनी बेज्जती कराने। क्योंकि जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम ने बाबर आज़म (Babar Azam) की अगवाई में किया है। वह काफी शर्मनाक है, जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने अचनाक से एक बड़ा फैसला ले लिया है।

जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बीच वर्ल्ड कप ही बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी छीनी जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और पीसीबी चेयरमैन ने क्या फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

बीच वर्ल्ड कप कप्तान पद से हटाए जाएंगे Babar Azam

Babar Azam World Cup 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान टीम ने बाबर आज़म (Babar Azam) की अगवाई में कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं बाकि तीन मुकाबलों में पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त मिली है। जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें बीच वर्ल्ड कप ही कप्तान पद से हटा सकती है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ ने पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से निराश होकर पूर्व खिलाड़ियों के साथ बात-चीत करना शुरू कर दिया है।

अगर बाबर आजम से कप्तानी छिनी जाएगी, तो मोहम्मद रिजवान कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. बाबर के बाद उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

जका अशरफ ने पूर्व खिलाड़ियों से की खास बात-चीत

पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने मंगलवार को लाहौर में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और पूर्व खिलाड़ियों मुहम्मद यूसुफ और आकिब जावेद से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने आगे किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और उमर गुल जैसे दिग्गजों से मिलने की भी योजना बनाई है।

Advertisment
Advertisment

बोर्ड द्वारा जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीसीबी प्रमुख पाकिस्तान टीम के मौजूदा सदस्यों के खेल में सुधार पर उनकी राय जानने के लिए अन्य पूर्व खिलाड़ियों से भी मिलने के इच्छुक हैं। अब देखना होगा की इस मुलाकात के बाद और दिग्गज खिलाड़ियों की राय लेने के बाद बोर्ड किस नतीजे पर पहुँचती है। देख कर तो ऐसा की लग रहा है कि बाबर आज़म (Babar Azam) की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं मिलेगा एक भी मौका, दूध में पड़ी मक्खी की तरह अगरकर करेंगे बाहर