भारतीय फैंस को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बीच रोहित-कोहली और राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया, घर जानें का किया फैसला 1

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से भारतीय टीम लगातार मुकाबले जीत रही है और सभी भारतीयों को उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) बार फिर वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी हालांकि ऐसा कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने अचानक से टीम का साथ छोड़ दिया है और वह घर लौट आए हैं।

जिस वजह से टीम मैनेजमेंट पर काफी बड़ा संकट आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह सभी खिलाड़ी कौन है और किस वजह से उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया है।

कोहली, रोहित और राहुल ने छोड़ा Team India का कैंप

Team India World Cup 2023

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिन पांचो ही मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने बेहद ही शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने बीते रविवार न्यूजीलैंड टीम के साथ मुकाबला खेला था जिसमें टीम इंडिया को चार विकटों से जीत हासिल हुई थी इसके बाद भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

इस बीच टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को करीब एक हफ्ते का समय मिला हुआ है जिस समय के वजह से टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने कैंप छोड़कर घर जाने का फैसला लिया है। बता दें कि इन खिलाड़ियों में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल हैं।

रोहित-विराट समेत कई खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ

इनसाइडस्पोर्ट्स के रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह समेत टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने कैंप का साथ छोड़कर घर लौटने का फैसला किया है जिसके पीछे का कारण टीम को मिला 1 हफ्ते का लंबा ब्रेक है। बताते चलें कि अचानक बीच वर्ल्ड कप टीम का कैंप छोड़ बाहर जाने से खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आ सकती है इसी वजह से एक्सपट्र्स और फैंस का मानना है कि खिलाड़ियों को टीम का साथ छोड़कर घर नहीं लौटना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड मैच से पहले इस खिलाड़ी ने भारत से की गद्दारी, अंग्रेजों की टीम को किया ज्वाइन, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरियां