T2 World Cup 2024

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup) का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

इसके बाद भारतीय टीम 9 जून को हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम रणबांकुरे 12 जून को मेजबान अमेरिकी टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस मैच में एक भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलने उतरना चाहता था, हालांकि, ऐसा हो नहीं सका और टीम से ड्रॉप हो गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह

टीम इंडिया को 2012 अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup 2012) चैंपियन बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भारत छोड़कर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने चले गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वें अमेरिकी क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जगह बनाएंगे और भारत के खिलाफ 12 जून को होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए उतरेंगे।

हालांकि, टी20 विश्व कप  (T20 World Cup) स्क्वाड के लिए जब अमेरिकी क्रिकेट टीम की घोषणा की गई तब 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम नहीं था। ऐसे में उनके फैंस मायूस हो गए। जिसके बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भी ट्वीट कर अपना दु:ख जताया था।

कैसा रहा है उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का करियर

एक समय टीम इंडिया के भविष्य कहे जाने वाले उन्मुक्त चंद अमेरिकी टीम में भी जगह के लिए तरस रहे हैं। एक समय ऐसा था जब केविन पीटरसन से भी उनकी तारीफ करते थे। लेकिन व्यक्तिगत कारणों से और ट्रेनिंग सेशन में अनुशासनहीनता की वजह से उन्होंने अपनी फॉर्म खो दी। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)  ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21 मैचों में हिस्सा लिया है।

चंद ने 21 मैचों 15 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं। वहीं, प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान ने 67 मैचों में 3379 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 31.57 का रहा है। वहीं, लिस्ट-ए के मुकाबले में 120 मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए हैं।  वहीं, टी20 मुकाबलों में चंद ने 84 मैचों में 21.53 की औसत और लगभग 115 की स्ट्राइक रेट से 1637 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे बंडल्स