Ellyse Perry-got special award for breaking-the-glass-of-the-car-in wpl 2024

Ellyse Perry: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर WPL जैसे टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए पहले से कई गुना मनोरंजक साबित हो रहा है। आसान शब्दों में अगर इस टूर्नामेंट की खूबसूरती की बात करें तो हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है।

बीते दिनों WPL में खेले गए एक मैच में RCB की बल्लेबाज एलिस पेरी (Ellyse Perry) का तूफान आया और इन्होंने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया है। इस मैच में एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने एक ऐसा शॉट लगाया जिससे मैदान में रखी कार का शीशा चकनाचूर हो गया है। इस खतरनाक शॉट को खेलने की वजह से एलिस पेरी (Ellyse Perry) को WPL की मैनेजमेंट के द्वारा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

इस अवॉर्ड से सम्मानित की गई Ellyse Perry

Elise Perry
Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखने वाली एलिस पेरी (Ellyse Perry) को मैदान में उनके आक्रमक अंदाज के लिए जाना जाता है और इन्होंने बीते दिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एक ऐसा शॉट खेला कि, गेंद सीधे जाकर कार की कांच में में जा लगी और कांच चकनाचूर हो गया। इस शॉट को खेलने के बाद एलिस पेरी (Ellyse Perry) को भी यकीन नहीं हो रहा था और दर्शक भी अचंभित थे। इस शॉट को खेलने के बाद WPL की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ‘सिंटेक्स सिक्स ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Ellyse Perry ने खेली तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी

WPL में RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में RCB की बल्लेबाज एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने 37 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 37 गेदों में 58 रनों की पारी खेली है। एलिस पेरी (Ellyse Perry) की इस आक्रमक पारी की बदौलत ही RCB की टीम ने इस मैच में यूपी वॉरियर्स के सामने 199 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था।

यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें 

बेहद शानदार हैं Ellyse Perry के आकड़े

अगर बात करें RCB वुमन टीम की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक एलिस पेरी (Ellyse Perry) के WPL में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने कई मैच अकेले ही अपनी टीम की झोली में डाला है।

एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने अपने करियर में खेले गए 12 मैचों की 12 पारियों में 128.23 की स्ट्राइक रेट और 48.25 के औसत से 386 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – बॉल बॉय ने लपका हैरतअंगेज कैच, तो कॉलिन मुनरो ने गोद में उठाया, PSL का ये वीडियो दिल छू लेगा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...