T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस समय टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। धीरे-धीरे ये टूर्नामेंट जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच भी डबल हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में बहुत कुछ देखने को मिला। कमजोर टीमों का बोलबाला रहा, तो मजबूत टीमों ने अपने घुटने टेक दिए। बल्लेबाजी जहाँ ढेर हुई, तो गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा। अब इसी बीच 4 टीमें लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हैं जबकि 4 कमजोर टीमों ने क्वालीफाई कर लिए है। आइये जानते हैं, उन टीमों के बारे में।
ये 4 टीमें T20 World Cup 2024 से बाहर
दरअसल, इस टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस विश्व कप में वो हुआ जो कभी सोचा नहीं गया था। किसने सोचा था कि टूर्नामेंट का स्टेडियम मात्र 106 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। ICC का ये काम काबिले तारीफ भी है। ड्रॉप इन पहली बार सुनने को मिला।
वहीं, इसी पिच को लेकर बवाल हुआ क्योंकि ना गेंदबाजों की समझ आया कि पिच से कैसी मदद मिल रही है और ना ही बल्लेबाजों को। यही कारण रहा कि बड़ी बड़ी टीमें टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो चुकी हैं और कमजोर टीमों का बोलबाला देखने को मिला है। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड-श्रीलंका-पाकिस्तान ये 4 टीमें वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी है।
न्यूजीलैंड बाहर, तो इन 3 टीमों पर खतरा
गौरतलब है कि आज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था जहाँ विलियमसन की टीम को हर का सामना करना पड़ा। कीवी टीम दो मैच हार चुकी है। पहला तो अफ़ग़ानिस्तान जैसी कमजोर टीम ने हराया था। अब ये टीम पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर हैं और इसके क्वालीफाई करने के चांस कम हैं। वहीं, इंग्लैंड एक हार चुका है जबकि एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ रद्द हुआ था। ऐसे में ये टीम भी अब बाहर ही है।
श्रीलंका भी 3 में से 2 मैच गंवाकर बाहर है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। वहीं, पाकिस्तान भी दूसरी टीमों पर निर्भर है। 2 में से एक जीत के साथ ये टीम बाहर ही है और अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच अगर बारिश के कारण रद्द हुआ, तो बाबर की टीम वापसी की तैयारी ही करेगी।
4 कमजोर टीमों ने किया क्वालीफाई
आपको बता दें कि सुपर 8 के लिए अब तक 4 कमजोर टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। नाम से ये टीमें कमजोर तो नहीं हैं लेकिन जैसा प्रदर्शन रहा है, उसकी वजह से इन्हें कमजोर की कैटिगरी में रखा जा सकता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साऊथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। इन चारों टीमों पर गौर करें तो कुछ ना कुछ इनकी कमजोरियां सामने आई ही हैं। कमजोरियां ये हैं कि इन चारों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट कुछ खास नहीं कर पाई है और मैच जिताने का काम गेंदबाजों ने ही किया है।
ये भी पढें: द्रविड़-रोहित को आई केएल राहुल की याद, सुपर-8 से पहले टीम इंडिया में होंगे शामिल, करेंगे भारत के लिए ओपनिंग