रोहित-कोहली: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। बता दें कि, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा।
वहीं, इंग्लैंड टीम इस बार फिर चैंपियन बनने के लिए तैयार है और टीम जमकर अभ्यास कर रही है। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, इंग्लैंड टीम की लिए वर्ल्ड कप से पहले एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई और टीम में 160 kmph की रफ्तार से गेंद फेखने वाला गेंदबाज मैदान पर वापसी कर चुका है।
इंग्लैंड में हुई जोफ्रा आर्चर की वापसी
इंग्लैंड में साल 2019 का वर्ल्ड कप खेला गया था और फाइनल मुकाबले में टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एल्बो में चोट के चलते काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन ठीक वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। बता दें कि, इंग्लैंड इस समय न्यूजीलैंड के साथ 4 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है और तीसरे मैच के प्रैक्टिस के दौरान जोफ्रा आर्चर टीम के साथ दिखे और उन्होंने नेट में जमकर गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर के नेट गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें Video:
https://x.com/SkyCricket/status/1701529044326506805?s=20
रोहित-कोहली के पलक झपकते ही उड़ा देता स्टंप
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी तेज गति गेंद से किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का दम रखते हैं। बता दें कि, मौजूदा समय में जोफ्रा आर्चर सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले तेज गेंदबाजों में से एक हैं। जोफ्रा आर्चर लगातार 160 kmph की स्पीड से गेंद डाल सकते हैं। वहीं, जोफ्रा आर्चर अगर वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम में शामिल होते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, जोफ्रा आर्चर टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। जबकि जोफ्रा आर्चर नई गेंद से रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेने में भी सक्षम हैं।
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली। मार्क वुड, क्रिस वोक्स।