England team was shamefully eliminated from the World Cup, then the board got angry and removed 9 players from the team.

World Cup : वर्ल्ड कप 2023 में कल टूर्नामेंट का अंतिम लीग स्टेज का मुक़ाबला इंडिया और नीदरलैंड के बीच में खेला गया था. लीग स्टेज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है और साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 का अभियान काफी ख़राब रहा और टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में किए गए प्रदर्शन को देखर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद 9 खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालने का फैसला किया है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम से किया गया खिलाड़ियों को बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान समाप्त के बाद इंग्लैंड की टीम को 3 दिसंबर से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम को 3 वनडे मैच और 5 टी20 मुक़ाबले खेलने है. इस दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम स्क्वाड को चुना है उसमें वर्ल्ड कप स्क्वाड की टीम में से 9 खिलाड़ियों के नाम नदारत है. वेस्टइंडीज दौरे के वनडे मुक़ाबले के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड में वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद जोस बटलर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन का ही नाम शामिल है.

बटलर के पास ही टीम की कप्तानी

Jos Butler

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज में खेले 9 मुक़ाबलों में से केवल 3 मुक़ाबलों में ही जीत हासिल की थी. जिसके चलते वर्ल्ड कप के दौरान आए मीडिया रिपोर्ट्स में जोस बटलर की कप्तानी जाने की बात कहीं जा रही थी लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोस बटलर को ही टीम का कप्तान चुना है. जिससे यह साफ़ जाहिर होता है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आने वाले समय में भी जोस बटलर के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई इंग्लैंड की टीम

वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जॉश टंग, जॉन टर्नर

टी 20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम करेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जॉश टंग, रीस टॉपली, जॉन टर्नर , क्रिस वोक्स

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से दगाबाजी करने को तैयार हैं रवि शास्त्री, बनने जा रहे भारत के इस दुश्मन टीम के हेड कोच