England Test series finalized, these 5 Indian players will play T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब समापत्त हो चुकी है और इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

ऐसे में काफी हद तक उम्मीद है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। आइए एक-एक करके उन पांचों खिलाड़ियों के बारे जानते हैं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय दल का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ये 5 खिलाड़ी खेल सकते हैं T20 World Cup 2024

England Test series finalized, these 5 Indian players will play T20 World Cup 2024

उन पांचों खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने वाला है और टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है। इस टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ खेलगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे जिन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना काफी हद तक तय है। उनमें पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है और उनके खेलने की पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की है। इस टेस्ट सीरीज में रोहित ने 5 मैचों में कुल 400 रन बनाया है, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना लगभग तय है। इस सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में कुल 712 रन बनाए हैं , जिसमें 2 दोहरे शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान लगभग सभी मैचों में उनका जलवा देखने को मिला है।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल (Shubman Gill)

इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टिकट को काफी हद तक कंफर्म करने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं। उनके बल्ले से इस सीरीज में 5 मैचों में कुल 452 रन निकले हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान नंबर 3 उनकी बल्लेबाजी काबिले तारीफ रही है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से भारत को मुश्किल मैचों में भी जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह का भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना लगभग तय है। इस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में कुल 19 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 45 रन देकर 6 विकेट रहा है। साथ ही वह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं। ऐसे में उनका खेलना पहले से ही तय है।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल करने वाले रविंद्र जडेजा भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से कुल 232 रन निकले हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में बतौर स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर जडेजा को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, 5 ओपनर, 3 विकेटकीपर समेत 3 खतरनाक गेंदबाजों को मौका