Posted inक्रिकेट (Cricket)

England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREVIEW IN HINDI: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी, विजेता टीम और स्कोर भी जानें

England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREVIEW IN HINDI: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी, विजेता टीम और स्कोर भी जानें 1

England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREVIEW IN HINDI: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू होने वाली है जिसका पहला T20 मुकाबला 10 सितंबर को कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला 11:00 से शुरू होगा। वनडे सीरीज में हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम की कोशिश T20 सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी। वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ऊपर 2-0 की बढ़त हासिल की हुई है।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और किस टीम का पलड़ा भारी हो सकता है. कौनसी टीम कितना स्कोर बना सकती है हम आपको पूरी डिटेल इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। तो चलिए विस्तार से आपको इस मुकाबले की पूरी जानकारी देते हैं।

England vs South Africa मैच डिटेल्स

  • मैच: इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, 1st T20I
  • तारीख: 10 सितंबर 2025
  • वेन्यू: सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ, वेल्स
  • टाइम: 6:30 PM स्थानीय समय (11:00 PM IST)

लाइव स्ट्रीम और टेलीकास्ट

1. डिजिटल स्ट्रीमिंग (Mobile/TV/वेब): FanCode ऐप और वेबसाइट पर आप इस सीरीज़ की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

2. टेलीविजन (TV चैनल): भारत में यह सीरीज़ Sony Sports Network पर प्रसारित होगी — जिसमें Sony Sports Ten 1, 2, 3 (हिंदी) और 5 जैसे चैनल शामिल हैं।

England vs South Africa हेड टू हेड रिकॉर्ड

रिकॉर्ड संख्या
कुल T20I मैच 26
इंग्लैंड की जीत 12
साउथ अफ्रीका की जीत 13
रद्द / No Result 1

England vs South Africa पिच रिपोर्ट

England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREVIEW IN HINDI: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी, विजेता टीम और स्कोर भी जानें 2

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले में सोफिया गार्डन कार्डिफ़ की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है। T20 में इस पिच पर काफी अच्छे रन बनते हैं। अगर इस पिच का औसत स्कोर पहली पारी का देखा जाए तो इस पिच पर 160 से 170 रनों के बीच में स्कोर बनता है। वही इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से अच्छी खासी स्विंग भी मिलती है। ऐसे में पावरप्ले में अगर बल्लेबाजों ने अपने विकेट बचा लिए तो इस विकेट पर बड़ा स्कोर भी बनता है।

साल 2022 में इसी मैदान पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जो इस मैदान का सबसे हाईएस्ट स्कोर है। इस मैदान पर अगर ओस अपना खेल नहीं दिखाती है तो रनों के लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो क्रिकेटर जिनके पास है करोड़ों की कार कलेक्शन, कमाई में कोहली से हैं ज्यादा

England vs South Africa- मैदान के आंकड़े

डिटेल
स्थान सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ, वेल्स
कुल T20I मैच 10
पहले बैटिंग की जीत 3
चेज करने की जीत 7
औसत पहली पारी स्कोर 153.9 रन
औसत दूसरी पारी स्कोर 146.3 रन
हाइएस्ट स्कोर 207/3 (साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, 2022)
लोएस्ट स्कोर 89/10 (श्रीलंका vs इंग्लैंड, 2021)
हाइएस्ट चेज 194/5 (इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 2024)

England vs South Africa वेदर रिपोर्ट

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच 10 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाना है। लोकल समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। उस वक्त तापमान 12 से 14 सेल्सियस होगा और बादल छाए रहने की उम्मीद है। हल्की बारिश की भी संभावना है लेकिन मैच पर इसका व्यवधान थोड़ा सा मुश्किल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

हल्के बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है। ऐसे में कार्डिफ के मैदान पर ड्यू का फैक्टर भी काफी ज्यादा दिखाई दे सकता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। ड्यू को ध्यान में रखते हुए जो भी टीम इस विकेट पर टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

  • बारिश की संभावना – 20-30% हल्की बूंदाबांदी
  • हवा-20-25 किमी/घंटा तेज गेंदबाजों को मदद

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, जैकब बेथेल, टॉम बैंटन, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद. 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जैनसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका. 

इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज़

  • जोस बटलर – 30-40 रन
  • बेन डकेट – 20-30 रन
  • हैरी ब्रूक – 25-35 रन
  • विल जैक्स – 20-25 रन

गेंदबाज़

  • जोफ्रा आर्चर – 2 विकेट
  • आदिल रशीद – 1-2 विकेट
  • साकिब महमूद – 1 विकेट
  • ब्रायडन कार्स – 1 विकेट

साउथ अफ्रीका के  प्रमुख बल्लेबाज़

  • रीजा हेंड्रिक्स – 25-30 रन
  • रयान रिकेल्टन – 20-25 रन
  • एडन मार्करम – 30-35 रन
  • डेविड मिलर – 20-30 रन

गेंदबाज़

  • कगीसो रबाडा – 2 विकेट
  • लुंगी एनगिडी – 1-2 विकेट
  • मार्को जैनसन – 1 विकेट
  • केशव महाराज – 1 विकेट

England vs South Africa मैच प्रेडिक्शन

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच कार्डिफ के मैदान पर खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमें काफी दमदार दिख रही हैं। खास तौर पर T20 क्रिकेट में इंग्लैंड भी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेली है और इंग्लैंड को भी वनडे सीरीज में हरा चुकी है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम के हौसले इस मुकाबले में काफी बुलंद नजर आ रहे हैं।

अब अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला 60-40 नजर आ रहा है। यानी इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हरा सकती और इंग्लैंड भी पलटवार कर सकती है। लेकिन अगर टीम के लिहाज से देखा जाए तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम थोड़ी सी आगे नजर आ रही है और उसकी वजह यह है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रकट खेली है। ऐसे में इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत सकती है।

FAQs

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।

इंग्लैंड की T20 टीम के कप्तान कौन है?

इंग्लैंड की T20 टीम के कप्तान हैरी ब्रुक हैं।

यह भी पढ़ें: England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREDICTION IN HINDI: 6 ओवर 10-15 ओवर और 20 ओवर में बनेगा कितना स्कोर? जानें कौन बल्लेबाज बनाएगा रन कौन होगा जल्दी OUT

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!