Posted inक्रिकेट (Cricket)

England vs South Africa, 3rd ODI Match Preview in Hindi: पिछली 2 हार भुला पाएगी इंग्लैंड या अफ्रीका फिर मारेगी बाजी? पिच, लाइव स्ट्रीम, हेड टू हेड, मौसम और प्लेइंग XI

England vs South Africa, 3rd ODI Match Preview in Hindi: पिछली 2 हार भुला पाएगी इंग्लैंड या अफ्रीका फिर मारेगी बाजी? पिच, लाइव स्ट्रीम, हेड टू हेड, मौसम और प्लेइंग XI 1

England vs South Africa, 3rd ODI Match Preview in Hindi: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। और अब इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में सम्मान बढ़ाने की चुनौती है। पहला वनडे मुकाबला लीड्स में खेला गया था जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की थी। तो लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका( England vs South Africa) की टीम के बीच अब तीसरा वनडे मुकाबले 7 सितंबर को साउथहैंपटन के रोज बाउल मैदान में खेला जाना है। और इंग्लैंड के सामने अब तीसरे वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती होगी। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीम, मौसम और प्लेइंग 11 की जानकारी देने जा रहे हैं।

England vs South Africa लाइव स्ट्रीमिंग

लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में SonyLIV और FanCode (ऐप और वेबसाइट) पर लाइव स्ट्रीमिंग। टीवी पर Sony Sports Network पर प्रसारण।

England vs South Africa पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच 7 सितंबर को साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में पिच की बात की जाए तो इस पिच पर बल्लेबाजी करना बेहतर माना जाता है। यानी बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर गेंद में उछाल देखने मिलती है और बॉल अच्छा खासा कैरी भी करता है।

पहली पारी में इस मैदान पर जो औसत स्कोर है वह 250 से 280 के बीच रहता है। वहीं दूसरी पारी में पिच थोड़ी सी धीमी हो जाती है जिससे स्पिनर्स को मिडिल ओवर में काफी मदद मिलती है। दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होती है। ज्यादातर टीमें इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें : भारत की तैयारियों को लगा झटका! प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विकेटकीपर, BCCI ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा

रोज बाउल (साउथम्प्टन) — ODI आंकड़े

विवरण संख्या / स्कोर
कुल ODI मैच 37
पहले बल्लेबाज़ी में जीत 17
पहले गेंदबाज़ी में जीत 18
पहली पारी का औसत स्कोर 240
दूसरी पारी का औसत स्कोर 210
सबसे बड़ी टीम कुल स्कोर 373/3 (इंग्लैंड vs पाकिस्तान)
सबसे कम टीम कुल स्कोर 65/10 (यूएसए vs ऑस्ट्रेलिया)
सबसे बड़ी सफल चेज़ 329/3 (आयरलैंड vs इंग्लैंड)
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड हुआ 224/8 (भारत vs अफगानिस्तान)

England vs South Africa वेदर रिपोर्ट 

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में अगर वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो मौसम काफी अच्छा होने की उम्मीद है लेकिन बारिश का भी खतरा है। सितंबर के दिन तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बताना जा रहा है। हल्का ठंडा रहेगा लेकिन क्रिकेट के लिए काफी अनुकूल रहेगा।

वहीं इसके अलावा अगर बारिश की संभावना की बात की जाए तो 10 से 15 प्रतिशत हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन मैच पूरा होने की भी संभावना है।

तापमान: 15-20 डिग्री सेल्सियस (हल्का ठंडा, लेकिन खेलने योग्य)।
वर्षा की संभावना: 10-15%, हल्की बारिश का जोखिम, लेकिन पूरे मैच की संभावना।
हवा: 15-20 किमी/घंटा, तेज गेंदबाजों को स्विंग में मदद।
आर्द्रता: 60-70%, ड्यू का प्रभाव रात में संभव।
मौसम ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं।

England vs South Africa -ODI हेड-टू-हेड

विवरण संख्या
कुल मैच 72
दक्षिण अफ्रीका की जीत 36
इंग्लैंड की जीत 30
टाई/कोई परिणाम नहीं 5

संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड: संभावित XI

बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर

दक्षिण अफ्रीका: संभावित XI

एडन मार्करम, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बोश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी नगीदी, तबरेज़ शम्सी

टॉप 4 बल्लेबाज 
इंग्लैंड

बेन डकेट: 30-50 रन
जो रूट: 40-60 रन
हैरी ब्रूक: 35-55 रन
जोस बटलर: 25-45 रन

दक्षिण अफ्रीका

एडन मार्करम: 40-60 रन
रियान रिकेल्टन: 35-55 रन
टेम्बा बावुमा: 20-40 रन
ट्रिस्टन स्टब्स: 25-45 रन

टॉप 4 गेंदबाज 
इंग्लैंड

आदिल रशीद: 1-3 विकेट
जोफ्रा आर्चर: 1-2 विकेट
ब्रायडन कार्स: 0-2 विकेट
सॉनी बेकर: 0-1 विकेट
दक्षिण अफ्रीका

केशव महाराज: 2-4 विकेट
नांद्रे बर्गर: 1-2 विकेट
लुंगी नगीदी: 1-2 विकेट
तबरेज़ शम्सी: 1-3 विकेट

England vs South Africa स्कोर प्रेडिक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

इंग्लैंड टीम-265-270 रन
दक्षिण अफ्रीका टीम- 280-290 रन

England vs South Africa मैच प्रेडिक्शन 

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की टीम के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम के हौसले इस पूरे वनडे सीरीज में बुलंद रहे हैं। क्योंकि टीम ने पहले ही वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की तो वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर खड़ा करके इंग्लैंड की टीम को हराया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं। खास तौर पर एडन मारक्रम की बात की जाए तो उन्होंने दोनों वनडे मुकाबले में रन बनाए हैं। मैथ्यू ब्रेथकी भी शानदार फार्म में चल रहे हैं। इसके अलावा ट्रिस्टन स्ट्रुब्स भी लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में पूरे आत्मविश्वास के साथ इस वक्त दक्षिण अफ्रीका खेल रहा है।

वहीं अगर इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम फिलहाल वनडे फॉर्मेट में किस तरह से मैच जीतना है उसका फार्मूला ढूंढने की कोशिश कर रही है। क्योंकि टीम पहले बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हो रही है और उसके बाद जब दूसरी बल्लेबाजी की बात आती है तो टीम के कुछ बल्लेबाज अपनी भूमिका सही तरीके से निभाना नहीं पा रहे हैं। और अब इंग्लैंड के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है। ऐसे में हो सकता है तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम कमबैक करे और दक्षिण अफ्रीका की टीम को मात दे। लेकिन इसकी उम्मीदें काफी कम दिखाई दे रही है।

  • इंग्लैंड के जीतने की संभावना-45 प्रतिशत
  • दक्षिण अफ्रीका के जीतने की संभावना-55 प्रतिशत

FAQ

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान कौन है?

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान टेम्बा बवुमा हैं।

इंग्लैंड की वनडे टीम का कप्तान कौन है?

इंग्लैंड की वनडे टीम का कप्तान हैरी ब्रुक हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!