england-will-not-be-able-to-qualify-for-the-wtc-final-due-to-this-reason

WTC: इंग्लैंड टीम अभी भारतीय दौरे पर है। दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 23 फरवरी से श्रृंखला के चौथे टेस्ट की शुरुआत हुई। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। बेन स्टोक्स की अगुवाई में मेहमान टीम की कोशिश होगी कि चौथे मैच में जीत दर्ज कर वापसी की जाए। हालांकि इसी बीच उनके खेमे के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (WTC) के फाइनल में उनकी पहुंचने की राहें लगभग नामुमकिन हो गई हैं। इसके पीछे ऐसी क्या बड़ी वजह है, आइए विस्तार से जानते हैं।

WTC फाइनल में इंग्लैंड का पहुंचना अब हुआ नामुमकिन

WTC
WTC

टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड टीम के ऊपर इस समय यह श्रृंखला बचाने की चुनौती है। पहला टेस्ट जीतने के बाद अगले दोनों मुकाबलों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय पिचों पर उनका “बैजबॉल” बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह ने उनके बल्लेबाजों को अपनी कठपुतली बना रखा है।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है। दरअसल वह इस समय 8वें पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान उन्हें धीमी ओवर गति के चलते 19 अंकों की पेनल्टी लगी थी। ऐसे में वह आगामी सभी मुकाबले जीतने पर भी खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना पाएगी। इस समय उनके 8 मैचों में 3 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ सहित कुल 21 अंक हैं।

यह भी पढ़ें: Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंची इंग्लैंड टीम

रांची में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत चौथा टेस्ट खेलने उतरी है। इस मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम ने जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत पहली पारी में 353 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और उनका स्कोर 200 से भी कम है। दूसरे दिन का खेल चल रहा है। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (WTC) के प्वॉइंट्स टेबल में काफी फेरबदल देखने को मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल होंगे भारत के कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा नेपाल के खिलाफ मार्च से टी20 सीरीज खेलने का सुनहरा मौका