क्रिकेट जगत में मचा बड़ा बवाल, बिना किसी लड़के से शादी किये प्रेग्नेंट हो गई ये महिला क्रिकेटर 1

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेट साइवर ब्रंट हाल ही में अपनी टीममेट कैथरीन ब्रंट के साथ शादी रचाने के बाद सुर्खियों में आई थीं. करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों 29 मई को शादी के बंधन में बंध गए. इससे पहले अक्टूबर 2019 में दोनों की सगाई हुई थी. लेकिन अब नेट साइवर की प्रेगनेंसी को लेकर खेल जगत में बवाल मच गया है. इंग्लैंड की ऑलराउंडर ने अपनी प्रेगनेंसी और बच्चे को लेकर एक पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है.

नेट साइवर ब्रंट एग-फ्रीजिंग से प्रेग्नेंट

क्रिकेट जगत में मचा बड़ा बवाल, बिना किसी लड़के से शादी किये प्रेग्नेंट हो गई ये महिला क्रिकेटर 2

पीसीए के अंडर द लिड पॉडकास्ट पर बात करते हुए, नेट साइवर-ब्रंट ने खुलासा किया कि उन्होंने एग-फ्रीजिंग उपचार के कारण पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टी20I मैच को छोड़ दिया था. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि, “न्यूजीलैंड (जहां इंग्लैंड ने अप्रैल में दौरा किया था) से वापस आने और इस (श्रृंखला) के बीच के समय में, मैंने सोचा कि अंडे को फ्रीज करने की प्रक्रिया से गुजरने, भ्रूण बनाने और उन्हें भविष्य में उपयोग के लिए फ्रीजर में रखने का यह एक अच्छा समय है.”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह एक अजीब प्रक्रिया है, लेकिन मैं वास्तव में ऐसा करना चाहती थी. कैथरीन और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन मैं क्रिकेट खेलना भी जारी रखना चाहता हूं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक से ज़्यादा विकल्प हैं. हम बस यही सोच रहे हैं कि इसके लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है. मैं क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद एक बच्चे को जन्म देना चाहती हूं और मुझे लगता है कि कैथरीन भी एक बच्चे को जन्म देना चाहती है.”

आपको बता दें कि, कैथरीन ब्रंट और नेट साइवर ब्रंट आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थीं. हालांकि, इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के शुरुआत तीन मैच गंवा दिए थे, लेकिन बाद में लगातार जीत दर्ज कर उसने फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन फाइनल में इंग्लैंड को मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा.

नेट साइवर ब्रंट का अंतर्राष्ट्रीय करियर

नेट साइवर ब्रंट ने 1 जुलाई, 2013 को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इंग्लैंड के लिए उन्होंने अब तक 10 टेस्ट, 106 वनडे और 117 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 649, वनडे में 3598 और टी20I में 2422 रन हैं. जबकि गेंदबाजी करते हुए ब्रंट ने 11 टेस्ट, 75 वनडे और 85 टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जिम्बाब्वे दौरे से संभालेंगे जिम्मेदारी