वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर को शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी टीमों ने लगभग अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी प्रोविसिनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
जिसमें 28 सितंबर से पहले बदलाव किए जा सकते हैं। टीम में अभी भी इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कैसी हो सकती है फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वाड।
हैरी ब्रूक को किया जा सकता है टीम में शामिल
24 साल के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित की 15 सदस्यीय अंतरिम टीम में शामिल नहीं किया है। हैरी ब्रुक ने पिछले एक साल में इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में ऐसी प्रतिभा है कि ये अकेले ही अपने दमपर दुनिया की किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकता है।
इसका मुज़ाहिरा वो कर मौकों पर कर चुके हैं। पाकिस्तान गई इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में ही 500 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। जिसमें सबसे बड़ा योगदान था हैरी ब्रूक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का। वर्ल्ड कप में भले ही इंग्लैंड की अंतरिम टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई है लेकिन अंतिम टीम में जगह उन्हें जरूर दी जाएगी।
जोफ्रा आर्चर को भी दी जा सकती है टीम में जगह
वर्ल्ड कप 2023 की अंतरिम स्क्वाड में इंग्लैंड के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन सभी देशों के पास 28 सितंबर को अपनी-अपनी स्क्वाड में बदलाव करने की अनुमति है।
इसके बाद सभी टीमों को बदलाव करने के लिए ICC को पहले से सूचित करना पड़ेगा। ऐसे में इंग्लैंड की टीम 28 सितंबर से जोफ्रा आर्चर की फिटनेस टेस्ट के बाड टीम में शामिल कर सकती है। जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यकीनन मजबूत जरूर होगी।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड का संभावित स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
Also Read: युजवेंद्र चहल का हो गया करियर खत्म, अब इस वजह से कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे