England Under-19 record score : इंग्लैंड (England) की अंडर-19 टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने रिकॉर्ड बुक को हिला कर रख दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ों ने आक्रामक क्रिकेट की मिसाल पेश की और 50 ओवर में 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह अंडर-19 वनडे इतिहास में इंग्लैंड (England) का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इस ऐतिहासिक जीत की नींव शानदार बल्लेबाज़ी, मजबूत साझेदारियों और सधी हुई गेंदबाज़ी से पड़ी, जिसने स्कॉटलैंड को किसी भी स्तर पर मुकाबले में लौटने का मौका नहीं दिया।
बेन मेयस की रिकॉर्डतोड़ पारी
इस मुकाबले के सबसे बड़े नायक बेन मेयस रहे, जिन्होंने 117 गेंदों में 191 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके और आठ छक्के शामिल थे, जिसने स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। मेयस ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि स्ट्राइक रोटेशन और बड़े शॉट्स के बीच शानदार संतुलन भी दिखाया। उनकी बल्लेबाज़ी ने यह साफ कर दिया कि इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मजबूत साझेदारियों से खड़ा हुआ 400+ स्कोर
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत भले ही जल्दी विकेट गिरने से हुई हो, लेकिन इसके बाद जोसेफ मूर्स और बेन मेयस के बीच 188 रनों की बड़ी साझेदारी ने टीम को स्थिरता दी। इस साझेदारी ने पारी की दिशा तय कर दी और स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की रणनीति को पूरी तरह विफल कर दिया। बाद में थॉमस रेव और कैलेब फाल्कनर ने उपयोगी योगदान दिया, जबकि सेबेस्टियन मॉर्गन ने केवल 11 गेंदों में 24 रन बनाकर अंतिम ओवरों में रन गति को और तेज़ कर दिया। इसी आक्रामक अंदाज़ के चलते इंग्लैंड 400 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा।
स्कॉटलैंड की संघर्षपूर्ण लेकिन कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने बेहद सतर्क शुरुआत की। ओपनर थियो रॉबिन्सन और थॉमस नाइट ने 38 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन रन गति काफी धीमी रही। रॉबिन्सन के आउट होते ही स्कॉटलैंड की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। 27वें ओवर तक स्कोर 7 विकेट पर 87 रन हो गया, जिससे मैच लगभग एकतरफा हो गया।
England की घातक गेंदबाज़ी और बड़ी जीत
इंग्लैंड (England) के गेंदबाज़ों ने बड़े स्कोर का पूरा फायदा उठाया और लगातार दबाव बनाए रखा। कैलेब फाल्कनर ने तीन विकेट लेकर सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ी की, जबकि अन्य गेंदबाज़ों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से स्कॉटलैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। निचले क्रम में फिनले कार्टर ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन स्कॉटलैंड की टीम 44.5 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने 252 रनों की विशाल जीत दर्ज कर अंडर-19 वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।