T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएगी लेकिन अभी तक एंगलंद एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर टीम स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है.

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी संस्था में से एक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है वहीं टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने शानदार आंकड़े रखने वाले गेंदबाज़ो को भी मौका दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

जोस बटलर होंगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान

T20 World Cup 2024

जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए जोस बटलर ने एक शतक भी लगा दिया है. इंग्लैंड को साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी वर्ल्ड चैंपियन जोस बटलर ने अपनी कप्तानी में ही बनाया था.

साल 2023 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा था और टीम सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. ऐसे में जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को दूसरा आईसीसी (ICC) ख़िताब जितवाने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे.

विराट- रोहित के दुश्मनों को भी दिया स्क्वाड में मौका

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी संस्थानों में से एक ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए स्क्वाड में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों के सामने शानदार गेंदबाज़ी करने वाले तेज गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद को भी अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मौका दिया है. वहीं लंबे समय के बाद अब जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए दिखाई दे सकते है.

Advertisment
Advertisment

ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा चुनी गई इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

बटलर (कप्तान ), विल जैक, फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टॉपले, टॉम हार्टले, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: गांगुली के गढ़ में ‘दादा’ बने कुलदीप, लेकिन छोटी पारी गई बेकार, ईडेन गार्डन में एक तरफा जीती कोलकाता, 7 विकेट से दिल्ली की हार