Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चंद घंटो में टूटने वाला हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड को मिला तूफानी गेंदबाजी, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। शोएब अख्तर ने एक मर्तबा क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजी एक दौरान 161.3 किलोमीटर/घंटा की रास्तार से गेंद फेंकी थी और यह गेंद सबसे तेज गेंद है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और कई खेल विशेषज्ञों का मानना है कि, यह रिकॉर्ड हमेशा के लिए कायम रहेगा।

लेकिन अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड के ऊपर भी खतरों के बदल छा चुके हैं और जल्द ही एक इंग्लिश गेंदबाज के द्वारा इनके सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, यह गेंदबाज अब दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनेगा।

Shoaib Akhtar के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है यह गेंदबाज

Dillon Pennington
Dillon Pennington

वैसे तो कहा जाता है कि, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो है बॉलिंग मशीन। लेकिन इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में एक ऐसे गेंदबाज की चर्चा हो रही है जो आगामी समय में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। भविष्य में शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले इस गेंदबाज का नाम है डिलन पेनिंगटन (Dillon Pennington), यह गेंदबाज काउंटी टीम नॉटिंघमशायर का हिस्सा है और इसने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है।

Dillon Pennington का हुआ इंग्लैंड कि टीम में चयन

इंग्लैंड के उभरते हुए तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन (Dillon Pennington) को इंग्लैंड की मैनेजमेंट ने अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया है। ये खिलाड़ी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देगा। डिलन पेनिंगटन (Dillon Pennington) को ECB के चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में हिस्सा बनाया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो फिर इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा आगामी शृंखलाओं में भी मौका दिया जा सकता है।

कुछ इस प्रकार का है प्रदर्शन

अगर बात करें इंग्लैंड के युवा गेंदबाज डिलन पेनिंगटन (Dillon Pennington) के क्रिकेट करियर की तो इनका डोमेस्टिक करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 52 मैचों की 92 फर्स्ट क्लास पारियों में 27.3 की औसत से 169 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 मर्तबा एक पारी में 4 विकेट तो वहीं 2 मर्तबा एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। डिलन पेनिंगटन के बारे में कहा जा रहा है कि, ये 160 की गति से लगातार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया का पनौती नंबर-1 है ये खिलाड़ी, जब-जब खेला ICC टूर्नामेंट्स का फ़ाइनल, तब-तब हारा भारत

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!