England's Jonny Bairstow posted against India

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है ऐसे में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें भारत आ चुकी हैं. भारत आने के बाद से इन खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर काफी अच्छे तरीके से स्वागत किया गया है जिसके बाद से हर कोई भारत के द्वारा किए गए इस स्वागत कार्यक्रम से खुश नज़र आ रहा है.

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारत आए थे इस दौरान एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का काफी अच्छे तरीके से स्वागत किया गया था जिसको देखने के बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नज़र आए और उन्होंने भारत की तारीफ में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. तो वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचे थे और भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसको देखने के बाद से अब भारतीय फैंस नराज हो गए हैं.

Advertisment
Advertisment

जॉनी बेयरस्टो के पोस्ट से हो रहा है विवाद

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए हाल ही में इंग्लैंड की टीम भी भारत आई थी और इस दौरान एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले फ्लाइट में मौजूद भारतीय यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और इसी को लेकर अंग्रेजी क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी साझा की है जिसको देखने के बाद से भारतीय फैंस काफी ज्यादा नराज लग रहे हैं. दरअसल, जॉनी बेयरस्टो ने फ्लाइट लैंडिग से पहले एक तस्वीर ली थी जिसको अपने स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, बहुत अराजकता.”

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं विरोध

जॉनी बेयरस्टो के इस पोस्ट को देखने के बाद से भारतीय फैंस उनके उपर भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय फैंस का कहना कि हर देश में फ्लाइट लैंड करने से पहले ऐसे ही अफरा-तफरी का माहौल होता और इसी वजह से यहां भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. तो वहीं कुछ भारतीय फैंस जॉनी बेयरस्टो के समर्थन में भी नज़र आ रहे हैं और भारतीय यात्रियों को सही से यात्रा करने की सलाह दे रहे हैं.

आज वॉर्मअप मैच में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड

वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम आज एक दूसरे के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भिड़ते हुए नज़र आने वाले हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वॉर्मअप मैच 2 बजे से होने वाला था लेकिन बारिश के वजह ख़बर लिखे जाने तक ये मुकाबला शुरू नहीं हुआ था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-‘गिल ने भी तो यहीं….’ गावस्कर ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, तो भारत पर भद्दी टिप्पणी कर रमीज राजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki