इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त बना ली है और IND vs ENG सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के मैदान में 7 से 11 मार्च के दरमियान खेला जाएगा।
IND vs ENG सीरीज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है भारतीय टीम एक ओर जहां सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम अपने वजूद के लिए खेलते हुए दिखाई देगी।
IND vs ENG सीरीज के पाचवें मैच से पहले ही एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है।
इस खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारतीय IND vs ENG दौरे पर है और इस दौरे पर ही एक इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज से जुड़ी बड़ी खबर सुनने को मिली है और उस खबर के अनुसार, इंग्लिश टीम का यह खिलाड़ी पिता बना है और इसने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर साझा कर सभी को इसके बारे में बताया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने अपने आधिकारी X अकाउंट से तस्वीर साझा करते हुए बताया कि, उनके घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है।
Arrived March 1st – Ivie Fay Billings.
Best day of our lives. Both girls doing amazingly! 🩷 pic.twitter.com/bwX6gut2od
— Sam Billings (@sambillings) March 5, 2024
इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक सैम बिलिंग्स पिछले कुछ समय से अंतररक्षत्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला था। इसके बाद नवंबर 2022 के बाद इन्होंने इंग्लैंड के लिए कोई लिमिटेड ओवर मैच भी नहीं खेला है।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि, सैम बिलिंग्स क्रिकेट से दूर हैं। वो लगातार फ्रेंचाइजी लीग में भाग ले रहे हैं और इसके साथ ही वो अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें
सैम बिलिंग्स के आकड़े
अगर बात करें इंग्लैंड IND vs ENG क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स के आकड़ों की तो इन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए 3 टेस्ट मैचों में कुल 66 रन बनाए हैं और वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 28 मैचों की 23 पारियों में 33.42 की औसत और 91.05 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। जबकि टी 20 में इन्होंने 37 मैचों की 33 पारियों में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए हैं।