Mumbai Indians: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक सीजन IPL 2024 सबित होने जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन इस सत्र में अन्य टीमों की तुलना में में बहुत अधिक खराब हुआ है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मुंबई की मैनेजमेंट अपने प्रदर्शन के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है और इसके बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है।
हार्दिक ने की कप्तानी की तारीफ
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी कप्तानी को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं और इसी वजह से अब उन्हे ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो जब टीम का प्रदर्शन इतने औसत दर्जे का है तो फिर उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी शोभा नहीं देती है और उन्हें अब हर एक चीज को नाप-तोल कर बोलने की जरूरत है। हालांकि कुछ लोग हार्दिक के इस अप्रोच की तारीफ कर रहे हैं।
बोले – मेरा अप्रोच सबसे अलग है
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान जब हार्दिक से उनकी कप्तानी से जुड़े हुए सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि, बतौर कप्तान मेरा रोल बहुत ही आसान है। मैंने अपने खिलाड़ियों को खुली छूट दे रखी है और मुझे सिर्फ खिलाड़ियों के पॉजिटिव अप्रोच से मतलब है, मेरे रिजल्ट कोई मायनें नहीं रखता है। हार्दिक पंड्या ने कहा कि, मैं मैदान में अपने 10 साथियों के साथ खेलने के लिए जाता हूँ और मेरा काम टीम को आत्मविश्वास देना है।
कुछ इस प्रकार रही Mumbai Indians के लिए पंड्या की कप्तानी
अगर बात करें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के इस सत्र में बतौर कप्तान प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस सीजन हार्दिक एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर प्रदर्शन करने में लगातार एक्सपोज हुए हैं। इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को 13 मैचों में से 4 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 8 अंकों के साथ अन तालिका के आखिरी पोजीशन पर काबिज है।
इसे भी पढ़ें – काम के ना काज के दुश्मन अनाज के साबित हुए ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अपनी IPL टीमों को लगा गए कुल 83.25 करोड़ का चूना