एशिया कप (Asia Cup) : टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 साल बाद एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया. इस साल के एशिया कप ख़िताब को जीतकर टीम इंडिया ने आठवीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. वही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने लगातर वनडे फॉर्मेट में हुए एशिया कप को अपने नाम किया.
एशिया कप चैंपियन बनने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक मामले पीछे है. जिसके कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया का मज़ाक बना रहे है.
ICC रैंकिंग में पाकिस्तान है टीम इंडिया से आगे
मौजूदा समय के ICC वनडे रैंकिंग की बात करे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले पायदान पर विराजमान है. वही टीम इंडिया की बात करे तो टीम ICC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच में अंतर की बात करे तो वो काफी कम है लेकिन मौजूद हालात में पाकिस्तान टीम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम ही है. इसी कारण से काफी सारे पाकिस्तानी फैन्स एशिया कप जीतने के बाद भी टीम इंडिया का मज़ाक बनाते हुए नज़र आ रहे है.
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले नंबर 1 बनने का मौका
टीम इंडिया एशिया कप के बाद अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 22 सितम्बर से मोहाली के मैदान में होगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज को 3-0 से जीत जाती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले ICC वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पाकिस्तान टीम को रिप्लेस कर देगी.
12 साल बाद टीम इंडिया चाहेगी वर्ल्ड चैंपियन बनना
टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद से हुए दोनों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफइनल स्टेज में जाकर समाप्त हो गया. ऐसे में अगर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2023 का वर्ल्ड कप जिताने में सक्षम होते है तो टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर
इसे भी पढ़ें – एशिया कप तो जीत लिया लेकिन वर्ल्ड कप में भारत को मिलेगी बूरी तरह हार, ये है वजह