even-after-winning-the-match-against-pakistan-team-india-will-not-find-it-difficult-to-play-the-final

भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में हैं जहां एशिया कप (Asia Cup) खेल रही है। कल यानी 10 सितंबर को भारत और पकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलके 121 रनों की साझेदारी की।

टीम इंडिया की पारी एक बड़े टोटल की ओर जा रही थी। इसी बीच बारिश ने खलल डाल दिया। आज यानी 11 सितंबर को वहीं से खेल शुरू होगा जहां कल यानी 10 सितंबर को खत्म हुआ था। अगर आज मुकाबला नहीं होता तो फिर 1-1 पॉइंट्स दोनों टीमों के बीच बंट जाएंगे। अब ऐसे में भारत का एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल खेलने का सपना-सपना ही रह सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबला हो सकता है रद्द!

टूट गया एशिया कप जीतने का सपना, रद्द होने के बाद तो दूर, पाकिस्तान से जीतने के बाद भी भारत नहीं खेल पाएगा फाइनल 1

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले का आज दूसरा दिन है। आमतौर पर ऐसा टेस्ट मुकाबलों के लिए कहा जाता है कि आज मुकाबले का दूसरा दिन है। लेकिन वनडे क्रिकेट में आम पहली बार ऐसा सुन रहे होंगे। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को हुआ था और अब 11 सितंबर को भी मुकाबला खेला जाएगा।

10 तरीख को 24.1 ओवर में 147/2 पर रुका था। आज यानी रिजर्व डे के दिन मुकाबला वहीं से शुरू होगा। लेकिन आज यानी 11 सितंबर को भी कोलंबो के मौसम के आसार कुछ अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। 11 सितंबर को भी बारिश की भारी संभावना है। ऐसे में मुकाबला पूरा होने की उम्मीद बेहद महीन है।ग्रुप स्टेज के मुकाबले की तरह ही सुपर 4 स्टेज का ये मुकाबला भी रद्द होने की कगार पर है।

जीतने के बाद भी मुश्किल होगा भारत के लिए Asia Cup का फाइनल खेलना!

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर बारिश के तगड़े आसार हैं। ऐसे में मुकाबला रद्द होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। अगर मुकाबला होता है और भारतीय टीम जीत जाती है तो फिर भारतीय टीम को अगला मुकाबला 24 घंटों के अंदर ही खेलना है। जो कि टीम इंडिया के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

अगर टीम इंडिया मुकाबला हारती है तो फिर श्रीलंका के 4 अंक हो जाएंगे।इसके बाद पाकिस्तान को श्रीलंका के मुकाबले पर बारिश का साया है, और भारत बांग्लादेश के मुकाबले पर भी ऐसे में पाकिस्तान 3 अंक और अच्छी रन रेट के चलते एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगा।

Also Read: रिजर्व डे पर मैच जाने से टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, फ़ाइनल की रेस से बाहर होगी रोहित एंड कंपनी!

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.